

काशीपुर:[ उधम सिंह नगर]ब्यूरो चीफ/काशीपुर: पत्रकार हितों में बड़ा मंथन: पत्रकार प्रेस परिषद [भारत] का दिसंबर में राष्ट्रीय महाअधिवेशन मैं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्री एवं 1000 पत्रकार देशभर से सम्मिलित होंगे, काशीपुर जसपुर, ठाकुरद्वारा के अध्यक्ष बनाए बनाए गए, नवनियुक्त अध्यक्षों को 3 दिन के भीतर कार्यकारिणी बनाने कहां गया है। स्थानीय लोक निर्माण विभाग में पत्रकार प्रेस परिषद भारत की महत्वपूर्ण बैठक हुई, बैठक में..
पत्रकारों की सुरक्षा, अधिकारों और सुविधाओं को लेकर पत्रकार प्रेस परिषद भारत की महत्वपूर्ण बैठक आज उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। बैठक में पत्रकारों की दशा-सुधार के लिए कई नीतिगत मुद्दों पर चर्चा हुई और कई अहम प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। बैठक के मुख्य अतिथि एवं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव अशोक गुलाटी की उपस्थिति ने कार्यक्रम में मौजूद सभी पत्रकारों को नई ऊर्जा और विश्वास से भर दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकार प्रेस परिषद हर उस पत्रकार के साथ चट्टान की तरह खड़ी है, जो सत्य और निष्पक्षता पर आधारित पत्रकारिता करता है। गुलाटी ने बताया कि इसी क्रम में दिसंबर माह में परिषद का राष्ट्रीय महाअधिवेशन आयोजित होने जा रहा है, जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, , केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री सहित देशभर से 1000 से अधिक पत्रकार भाग लेंगे। यह भव्य अधिवेशन बुलंदशहर या नोएडा में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया जा चुका है, और कई नए पत्रकार संगठन से जुड़ चुके हैं। पत्रकार हितों से जुड़े बड़े फैसले लेते हुए गुलाटी ने घोषणा की कि संगठन अपने सदस्यों के लिए पूरे देश में टोल टैक्स मुक्त यात्रा की दिशा में गंभीरता से काम कर रहा है। इसके अलावा पत्रकारों के लिए विशेष बीमा योजना भी शुरू की जा रही है, जिससे आपात स्थिति में तुरंत वित्तीय सहायता मिलेगी। उत्पीड़न के मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जरूरत पड़ी तो संगठन हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन का संरक्षण केवल उन्हीं पत्रकारों को मिलेगा जो सत्यनिष्ठ पाए जाएंगे। यदि कोई पत्रकार जांच में दोषी पाया जाता है या अवैध पत्रकार अवैध वसूली करते पाए जाते हैं तो संगठन उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई खुद करेगा। गुलाटी ने बताया कि वर्तमान में परिषद देश के 18 राज्यों में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है, बैठक में काशीपुर के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने भी सदस्यता ग्रहण की, परिषद मैं सदस्यता तेजी से बढ़ रही है। बैठक में नए पत्रकारों ने परिषद की सदस्यता ग्रहण कर निष्पक्ष पत्रकारिता का संकल्प लिया। बैठक गुरुवार देर रात तक 3 घंटे तक चली, कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी काशीपुर अध्यक्ष अजय कुमार सक्सेना, ठाकुरद्वारा अध्यक्ष देशरतन चौहान, जसपुर अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, ठाकुरद्वारा महासचिव हरिश्चंद्र शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पैट्रिक चरन, महासचिव पुनीत कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज पंत, उपाध्यक्ष महबूब अली, जिला सचिव प्रकाश चंद्र जोशी, सचिव जावेद हुसैन, सचिव बकुल डोनाल्ड सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।