टनकपुर: [चंपावत] रोडवेज कर्मियों की समस्याएँ जस की तस, 28 नवम्बर को सत्याग्रह आंदोलन की तैयारियाँ तेज! राजीव गुप्ता की रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

टनकपुर, 25 नवम्बर ।
उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ की टनकपुर इकाई की ओर से आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी लंबे समय से लंबित समस्याओं को उठाते हुए आगामी 28 नवम्बर को होने वाले सत्याग्रह आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक में कर्मचारियों की उपस्थिति यह बताने के लिए काफी थी कि उनकी आवाज़ अब और दबकर नहीं रहेगी।

कर्मचारियों ने बताया कि विगत 17 अक्टूबर से लगातार ‘फेज-3’ आंदोलन के माध्यम से अपनी मांगों को उठाया गया, लेकिन विभागीय स्तर पर अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। निजीकरण की ओर बढ़ते कदमों ने कर्मचारियों में असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है और कई वर्षों से सेवा दे रहे कर्मियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।

बैठक में पदाधिकारी द्वारा प्रमुख मांगे

  1. परिवहन निगम के निजीकरण और अनियमित कार्य प्रणाली पर तुरंत रोक लगाई जाए।
  2. आगामी अर्ध कुंभ को देखते हुए निगम को 600 बसे उपलब्ध कराई जाए
    1. परिवहन निगम में कार्यरत संविदा/विशेष श्रेणी के चालक/ परिचालक एवं तकनीकी कर्मियों को नियमिती करण का लाभ दिया जाए

कर्मचारियों ने स्पष्ट कहा कि उनकी मांगें पूरे परिवहन तंत्र को सुचारू, सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए हैं।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष दीपचंद शाह कुलदीप गुप्ता क्षेत्रीय मंत्री रवि कुमार डिपो मंत्री कुणाल राठौड़ क्षेत्रीय संगठन मंत्री गौरव गुप्ता मनीष कुमार शलज सक्सेना अंशुल गुप्ता कृष्ण अधिकारी चंद्र मोहन शर्मा पंकज शर्मा शिवा दिनेश जुकारिया मदन राज चंद्र मोहन शर्मा भरत भंडारी आदि उपस्थित रहेकी अध्यक्षता क्षेत्रीय मंत्री कुलदीप गुप्ता ने की। बैठक में प्रमुख रूप से दीप चंद साह अंशुल गुप्ता, रोहित बोहरा, हेमंत गौरव गुप्ता अनूप सकलानी, श्रीप्रकाश बोरा, रेखा बोहरा समेत कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा यदि सरकार और विभाग ने अभी भी कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया, तो 28 नवम्बर को सत्याग्रह आंदोलन ओर व्यापक रूप लेगा|

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad