



हल्द्वानी : डॉ0 मंजूनाथ टी0सी0 एसएसपी नैनीताल द्वारा बीते दिवस अपराध समीक्षा बैठक के दौरान सभी राजपत्रित अधिकारी तथा थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में वीकेंड में सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने के सख्त दिशा–निर्देश दिए गए थे।
जिस आदेश के क्रम में डॉ० जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल एवं श्री मनोज कत्याल पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के मार्गदर्शन तथा श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुआं, श्री नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, श्री अमित कुमार सीओ नैनीताल/भवाली, श्री सुमित पांडे सीओ रामनगर के पर्यवेक्षण में जनपद नैनीताल के सभी बोर्डेर, बैरियर, मुख्य सड़कों तथा चौराहों पर पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान पुलिस टीमों द्वारा निम्नलिखित प्रभावी कार्यवाही की गई है–
चेक किए गए वाहन–2257
चेक किए व्यक्ति–6095
MV Act के चालान–56
संयोजन शुल्क–28000 रु0
पुलिस एक्ट में चालान–37
संयोजन शुल्क–9250 रु0
इसके साथ ही बनभूलपुरा क्षेत्र के शनि वाजार क्षेत्र में भी पुलिस ने दुकानों/ठेलो व फड़ों से अतिक्रमण करने वाले 75 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 19000 रूपये का जुर्माना किया गया।
नैनीताल पुलिस का सघन चेकिंग अभियान निरंतर जारी है।
जनता से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि, वस्तु या व्यक्ति की सूचना तत्काल स्थानीय थाने अथवा नैनीताल पुलिस कंट्रोल रूम 9411112979 या 112 पर दें।