



टनकपुर :आज भवदीप रावते सिविल जज सीनियर डिवीजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के निर्देशानुसार टनकपुर में होली त्रिनीती स्कूल में छात्र – छात्राओं के तथा विद्यालय स्टाफ के साथ
न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री काजल रानी जी न्यायालय टनकपुर के नेतृत्व मे प्रबंधक श्री जे .बी सिंह जी की अध्यक्षता plv बिजेंद्र अग्रवाल के संचालन में गरीबी उन्मूलन अंतर्राष्ट्रीय दिवस के तहत साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
शिविर में अधिकार मित्र शमशाद बानो, सोनी सिंह, राधिका अधिकारी आदि ने छात्र – छात्राओं को गरीबी से उबरने के लिए जागरूक किया वहीं न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदया सुश्री काजल रानी जी ने बताया कि अपने और माता – पिता को गरीबी से उबारने के लिए सच्ची लगन व लगातार प्रयास करने से अच्छा ज्ञान पाकर ही सफलता पाई जा सकती है केवल बातें करने से या दिवस मनाने से गरीबी दूर नहीं हो सकती मेहनत और लगन से ही सफलता पाई जा सकती है।
जिसमें टनकपुर के अधिकार मित्र अजय गुरूरानी, बिजेंद्र अग्रवाल,सोनी सिंह,,किरन गहतोड़ी ,राधिका अधिकारी इजहार अली , शमशाद बानो ऋतु महर ,अर्चना लोहनी सोनी जहां ,रीता कन्नौजिया, प्रियंका पचौली , ,किरन जोशी प्रकाश आर्या , व प्रो- बोनो प्रिती, आशीष , भागीरथी बोहरा, मुन्नी जोशी, विजय जोशी व कई अन्य प्रो-बोनो ने प्रतिभाग किया।




































































