



टनकपुर। नगर में लायंस क्लब के तत्वावधान में आयोजित 24वें भव्य दीपावली मेले का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ। मेले के तीसरे और अंतिम दिन दिल्ली एवं आगरा से आए प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक म्यूजिकल कार्यक्रमों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारीं सी.ओ. मैडम सुश्री वंदना वर्मा जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में क्षेत्र की जनता को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज के विकास में सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है।
इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष लायन लेडी मनी छत्तवाल जी एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा सभी दानदाताओं एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
मेले में नगरवासी एवं आसपास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया, बच्चों ने झूलों का मज़ा उठाया, वहीं सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का भी सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम में दाता स्वास्तिक अस्पताल खटीमा के डॉ. विवेक अग्रवाल, हेल्थ केयर खटीमा के डॉ. मनोज बत्रा, राजस्थान मार्बल के श्री राजेन्द्र चौधरी, श्री महेश सिंह, श्री अंकित पांडे, ब्लू माउंटेन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा चंद, श्री मनोज गोयल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मेले के दौरान साइबर सेल प्रभारी श्री कुशवाहा जी ने दर्शकों को साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रहा लकी ड्रा, जिसमें विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए —
प्रथम पुरस्कार: बुलेट मोटरसाइकिल – सलमान जी, बनबसा
द्वितीय पुरस्कार: इलेक्ट्रिक स्कूटी – मोहम्मद खुर्शीद जी
तृतीय पुरस्कार: रेफ्रिजरेटर – कुणाल राठौर जी
चतुर्थ पुरस्कार: एल.ई.डी. टीवी
मेले के चेयरमैन लायन रचित मेहरोत्रा जी ने नगर के नागरिकों, नगर पालिका प्रशासन, पुलिस विभाग, पत्रकार बंधुओं, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने मेला सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भव्य दीपावली मेला आनंद, उत्साह और सामाजिक एकता का संदेश देकर अगले वर्ष पुनः मिलने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ।