
काठगोदाम: (हल्द्वानी) ‘पुलिस ने महिला का गुम आईफोन 13 मोबाइल वापस लौटाया, खुशी का ठिकाना नहीं रहा, पुलिस का जताया आभार’! Ashok Gulati editor in chief /विगत 5 अक्टूबर को काठगोदाम क्षेत्र के पुरानी चुंगी के पास थाना काठगोदाम पुलिस को एक आईफोन 13 मोबाईल मिला। पुलिस द्वारा मोबाईल को चौकी मल्ला काठगोदाम में सुरक्षित रखा गया तथा मोबाइल के संबंध में आसपास पूछताछ की गई और व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। बीती शाम को भूमिका बिष्ट पुत्री बिशन सिह बिष्ट निवासी दोनहरिया पनचक्की काठगोदाम जनपद नैनीताल ने चौकी मल्ला में आकर बताया गया कि उक्त मोबाईल उसका है जो क्षेत्र में कहीं गिर गया था, जिस पर भूमिका बिष्ट उपरोक्त से उक्त मोबाईल के बिल व स्वयं की आईडी से मिलान कर प्रमाण प्रस्तुत करने पर पुलिस द्वारा आईफोन 13 मोबाईल को भूमिका उपरोक्त के सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ मोबाईल वापस मिलने पर महिला द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया और प्रशंसा की गई।

































































