चंपावत:स्टेट मिलेट मिशन 2025: मंडुवा और झंगोरा की खरीद शुरू, किसानों के लिए क्रय केंद्र खोलकर उचित मूल्य सुनिश्चित: मनीष कुमार जिलाधिकारी ✍️ Ashok Gulati editor in chief

खबर शेयर करें -

चंपावत : जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जानकारी दी कि स्टेट मिलेट मिशन योजना 2025 के अंतर्गत, खरीफ सत्र 2025-26 में किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

उत्तराखंड राज्य की शीर्ष सहकारी संस्था, उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ लि. (यूसीएफ), के माध्यम से सहकारी समितियों द्वारा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों से मंडुवा, झंगोरा और अन्य मिलेट उत्पाद खरीदे जा रहे हैं।

जिलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि जनपद चम्पावत में मंडुवा, झंगोरा और अन्य उत्पादों के लिए क्रय केंद्र 01 अक्टूबर 2025 से खोल दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्ष प्रचार-प्रसार की कमी के कारण कई किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पाया था। इस वर्ष यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि योजना की जानकारी अधिक से अधिक किसानों तक पहुँच सके।

इस योजना के तहत किसान अपने उत्पाद मंडुवा, झंगोरा, सोयाबीन, चौलाई, राजमा आदि बेचकर उचित मूल्य प्राप्त कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने सभी कृषकों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाएँ और अपने उत्पाद सहकारी क्रय केंद्रों पर बेचकर अपनी आय सुनिश्चित करें।

जिला सहायक निबंधक, सहकारी समिति श्री प्रेम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में मिलेट मिशन योजना अंतर्गत कुल 22 क्रय केंद्रों की सूची निम्नलिखित है:

चम्पावत बहु० साधन सहकारी समिति लि., कोट अमोडी बहु० साधन सहकारी समिति लि., हस्तोला बहु० साधन सहकारी समिति लि., धूरा बहु० साधन सहकारी समिति लि., सीमियां बहु० साधन सहकारी समिति लि., मंच बहु० साधन सहकारी समिति लि., सिप्टी बहु० साधन सहकारी समिति लि., चानमारी बहु० साधन सहकारी समिति लि., खतेड़ा बहु० साधन सहकारी समिति लि., धरमघर बहु० साधन सहकारी समिति लि., डुमडई बहु० साधन सहकारी समिति लि., दिगालीचौड़ बहु० साधन सहकारी समिति लि., बांजगांव बहु० साधन सहकारी समिति लि., रौलमेल बहु० साधन सहकारी समिति लि., देवीधूरा बहु० साधन सहकारी समिति लि., दूबड़ बहु० साधन सहकारी समिति लि., गोशनी बहु० साधन सहकारी समिति लि., चौड़ामेहता बहु० साधन सहकारी समिति लि., बाराकोट बहु० साधन सहकारी समिति लि., वल्सों बहु० साधन सहकारी समिति लि., इन्द्रपुरी बहु० साधन सहकारी समिति लि., बापरू बहु० साधन सहकारी समिति लि।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad