


चंपावत :जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशन एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, चम्पावत के मार्गदर्शन में एफ़एएमईएक्स (FAMEX) कार्यक्रम के तहत तहसील श्री पूर्णागिरि टनकपुर के राजकीय इंटर कॉलेज सूखीडांग में एक दिवसीय बाढ़ एवं भूस्खलन जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण में आपदा के दौरान स्वयं, परिवार एवं पालतू पशुओं की सुरक्षा के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई। विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को भूस्खलन व बाढ़ की स्थिति में आवश्यक सावधानियाँ, भूकंप से सुरक्षा एवं बचाव तकनीक, तथा अचानक आने वाली बाढ़ के समय बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार, घायल व्यक्ति को सुरक्षित तरीके से कैरी करने की विधि, रेस्क्यू उपकरणों का उपयोग, रैपलिंग व जुमारिंग तकनीक तथा स्थानीय संसाधनों से रेस्क्यू उपकरण तैयार करने की विधि का प्रशिक्षण भी दिया गया।
साथ ही, प्रतिभागियों को आपातकालीन संपर्क नंबर, टोल-फ्री हेल्पलाइन, महिला हेल्पलाइन, ‘सचेत’ एवं ‘भूकंप’ मोबाइल ऐप की उपयोगिता के बारे में बताया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मास्टर ट्रेनर भरत गुसाईं, एनडीआरएफ के दीपक कठैत, एसडीआरएफ के दीपक जोशी सहित अन्य प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण में भाग लिया।

































































