





गिरिजा विहार: [हल्द्वानी] मैग्नीफाइड फैक्ट्री से निकल रहे जहरीले धुएं से निजात पाने के लिए क्षेत्र वासियों की बैठक, अंतिम चेतावनी, मुख्यमंत्री सहित प्रमुख सचिव, आयुक्त, डी एम, नगर आयुक्त को दिया जाएगा ज्ञापन! Ashok Gulati editor in chief/आज गिरजा विहार कॉलोनी के समीप चल रही फैक्ट्री क्षेत्र में विगत कई वर्षों से जहरीले हानिकारक धुएं से हवा फैल रही है ,और जहरीली गैस फैल रही है, इससे न केवल सैकड़ो नागरिक एवं हजारों पर्यावरण हरे भरे नष्ट हो रहे हैं, इसे रोकने के लिए गिरिजा बिहार कॉलोनी मैं एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया | बैठक में सीनियर सिटीजन वरिष्ठ नागरिक सहित मातृशक्ति भारी संख्या में मौजूद थे, बैठक में जबरदस्त रोष व्याप्त किया गया, इस जहरीले धुएं के संदर्भ में कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया , जब जब शिकायत की जाती है कुछ समय के लिए फैक्ट्री मालिक फैक्ट्री बंद कर देता है, फिर पुन: शुरू कर देता है, जिससे नागरिकों का जीना दुश्वार हो गया है, बैठक में प्रस्ताव पारित कर अंतिम चेतावनी दी गई, यदि शासन _ प्रशासन ने गंभीरता से लेकर यह जहरीले फैक्ट्री बंद नहीं की, बड़े पैमाने पर आंदोलन चला जाएगा इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी, बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को भी इस पर गंभीरता से लेना चाहिए , नहीं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में नतीजे भुगतने के लिए भी तैयार रहे ,बैठक में में भूपेंद्र मोहन रौतेला, वीरेंद्र सिंह, बहादुर मेहता, कौशल साह ,चंद्रमणि जोशी, ताराचंद्र चौधरी, मोहन सिंह मेवाड़ी, मोहन चंद्र भट्ट. बी अब मेहरा, गिरधर सिंह, पदमा दत्त जोशी, उत्तम सिंह नालिया, सगत सिंह बिष्ट, महेश चंद्र जोशी, हरीश चंद्र शाह, तारा सिंह नेगी, हेमलाल शाह, महेश चंद्र परगाई, अनिल कुमार जोशी, दीप कुमार पांडे, राकेश सती, प्रकाश सिंह पैनोरा ,विनोद जोशी, भगवान सिंह बनकोटी ,बी सी बहुगुणा ,मोहन चंद्र भट्ट, गिरीश चंद्र भट्ट, महेंद्र कांडपाल प्रकाश सिंह बन कोटी ,गिरीश चंद, भूपेंद्र सिंह रावत, डॉक्टर हेमा नयाल, हेमा गंडवाल, अनिता जोशी, लीला डाला कोटीm कौशल्या बिष्ट, सोना ढाकोला, गंगा चौधरी, मुन्नीउप्रेती, प्रेम बना कोटी, उमा, प्रभा शाही, जानकी जोशी, सरस्वती करकी, मंजू जोशी, उमा चीलवाल नीमा जोशी, मीना जोशी, बीना बनकोटी सहित भारी संख्या में नागरिक उपस्थित थे|

































































