लोहाघाट:‘ऑपरेशन स्माइल’ अभियान, बाल अधिकारों और संरक्षण पर चला जन-जागरूकता अभियान! Ashok Gulati editor in chief

खबर शेयर करें -

लोहाघाट [चम्पावत] 04 अक्टूबर ।

उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के मार्गदर्शन, जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशों एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी, चम्पावत पीएस बृजवाल के आदेशों के अनुपालन में जनपद चम्पावत के लोहाघाट बाजार क्षेत्र में ‘ऑपरेशन स्माइल / एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग’ अभियान आयोजित किया गया।

यह विशेष अभियान बाल अधिकारों की रक्षा, मानव तस्करी की रोकथाम एवं समाज में जागरूकता बढ़ाने की दिशा हेतु आयोजित किया गया।

अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय टीम ने लोहाघाट बाजार में व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इसमें स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों और अभिभावकों को बाल विवाह, बाल मजदूरी, मानव तस्करी एवं बाल संरक्षण कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

टीम ने विशेष रूप से नाबालिग बच्चों की तस्करी और शोषण से बचाव तथा उन्हें सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के महत्व पर जोर दिया। साथ ही, दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों के आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन भी किया गया।

अभियान का उद्देश्य न केवल बच्चों को शोषण और तस्करी से बचाना था, बल्कि समाज को इस गंभीर अपराध के प्रति संवेदनशील बनाना भी था। यह संयुक्त प्रयास बच्चों के उज्जवल भविष्य और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है।

इस अभियान के दौरान श्री बच्ची सिंह पुजारी (सदस्य, बाल कल्याण समिति – CWC), श्रीमती मीनू पंत त्रिपाठी (संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई – DCPU), श्रीमती कंचन पंत (केस वर्कर, चाइल्ड हेल्पलाइन), सुश्री पूजा जोशी (सुपरवाइजर/मैनेजर, SAA), पुलिस विभाग से एसआई सुष्मिता राणा एवं श्रीमती ज्योति कन्याल (कांस्टेबल), तथा श्रम प्रवर्तन विभाग से श्री साहिल सिंह और श्री यशपाल सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad