



चंपावत 04 अक्टूबर ।
जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मनीष कुमार जनपद में आपदा प्रबंधन की तैयारियों को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से तहसील पूर्णागिरि (टनकपुर) स्थित राजकीय इंटर कॉलेज, सैलानीगोठ में एक दिवसीय ‘FAMEX’ (Familiarization Exercise) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय समुदाय और विद्यार्थियों को बाढ़ एवं भूस्खलन जैसी आपदाओं से बचाव के प्रति जागरूक करना था।
प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को आपदा के समय स्वयं, अपने परिवार और पालतू पशुओं की सुरक्षा के उपाय सिखाए गए। बाढ़ व भूस्खलन जैसी परिस्थितियों में बरती जाने वाली सावधानियों के साथ-साथ भूकंप से बचाव एवं आकस्मिक बाढ़ आपदा से निपटने के तरीकों पर विशेष जानकारी प्रदान की गई।
अभ्यास के दौरान प्राथमिक उपचार (First Aid) की तकनीकें सिखाई गईं और घायल व्यक्ति को सुरक्षित रूप से कैरी (स्थानांतरण) करने की विधि का व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया। प्रतिभागियों को आपदा रेस्क्यू उपकरणों के उपयोग की जानकारी दी गई, जिसमें रैपलिंग और जुमारिंग जैसी तकनीकें शामिल थीं। इसके साथ ही, स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर अस्थायी रेस्क्यू उपकरण तैयार करने की विधि भी प्रदर्शित की गई।
जन-जागरूकता सत्र में प्रतिभागियों को आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर, टोल-फ्री नंबर, महिला हेल्पलाइन, तथा सचेत एवं भूकम्प मोबाइल ऐप के उपयोग की जानकारी दी गई।
इस प्रभावी प्रशिक्षण में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मास्टर ट्रेनर श्री भरत गुसाईं, NDRF के श्री दीपक कठैत, SDRF के श्री दीपक जोशी सहित अन्य कार्मिकों एवं राजकीय इंटर कॉलेज सैलानी गोठ के विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

































































