




नैनीताल: ब्रिटिश कालीन हेरिटेज बिल्डिंग ओल्ड लंदन हाउस में लगी भीषण आग, वृद्ध महिला की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत, फायर ब्रिगेड के खिलाफ लोगों में जबरदस्त आक्रोश! Ashok Gulati editor in chie/विश्व विख्यात पर्यटन नगरी मैं बुधवार रात्रि दर्दनाक हादसा हो गया. , व्यस्ततम मोहनको चौराहे स्थित ओल्ड लंदन हाउस में बुधवार देर रात लगभग 9.30 से 10 बजे के बीच भीषण आग लग गई। इस दुःखद हादसे में प्रख्यात इतिहासविद् प्रो. अजय रावत की 85 वर्षीय बहन शांता बिष्ट की जिंदा जलकर मौत हो गई। रेस्क्यू को पहुंची टीम ने शव को बाहर निकाला और पुलिस को सौंपा। प्रशासन ने आनन फानन में लाश को अस्पताल पहुंचायमल्लीताल क्षेत्र में बिल्डिंग में लगी आग पर पुलिस-प्रशासन ने पाया काबू, आई0जी0 कुमाऊँ व एसएसपी नैनीताल मौके पर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन एवं फायर सर्विस, पुलिस, एयरफोर्स फायर टेंडर एवं अन्य बचाव दल की तत्परता से मल्लीताल क्षेत्र स्थित मोहनको चौराहे पर बिल्डिंग में लगी आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया है।...
आग बुझाने की कार्यवाही में लोकल पुलिस फोर्स, फायर टीम, एयरफोर्स फायर टीम, भवाली, भीमताल , रामनगर, हल्द्वानी पुलिस सहित अन्य जनपदों से मंगाए गए अतिरिक्त फायर टेंडर भी सक्रिय रूप से लगे रहे।
मौके पर पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, एसएसपी नैनीताल श्रीप्रहलाद नारायण मीणा, एसपी क्राइम डॉ0 जगदीश चंद्रा सहित अन्य अधिकारीगण भी राहत एवं बचाव कार्य में मौजूद रहे, आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है। उधर दूसरी और इस दुखद हादसे को लेकर नगर में शोक की लहर फैल गई है. लोगों में सिस्टम की खामियों को लेकर भी खासा रोष देखा गया. नैनीताल के प्रमुख चौराहे पर इस प्रकार की घटना में फायर hydrent के तुरंत काम नहीं करने पर विभागीय कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठना लाजमी है।





























































