ब्रेकिंग चमोली: ‘देवभूमि’ में किसकी ‘काली नजर’ लग गई,थराली में बादल फटने से मची भारी तबाही, एसडीएम आवास मलबे में दबा, दो लोग लापता गाड़ियां दबीं; स्कूल बंद , DM संदीप तिवारी मौके पर मौजूद कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं! Ashok Gulati editor in chief

खबर शेयर करें -

चमोली: ‘देवभूमि’ में किसकी ‘काली नजर’ लग गई,थराली में बादल फटने से मची भारी तबाही, एसडीएम आवास मलबे में दबा, दो लोग लापता गाड़ियां दबीं; स्कूल बंद , DM संदीप तिवारी मौके पर मौजूद कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं! Ashok Gulati editor in chief/उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने से तबाही मच गई है। थराली तहसील के टूनरी गदेरा में बादल फटने की खबर है। देर रात बादल फटने से थराली बाजार, कोटदीप, तहसील थराली परिसर में काफी मलबा आ गया है। इसके अलावा चेपड़ों और सागवाड़ा के अलावा कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। राहत और बचाव कार्यों के लिए गौचर से एनडीआरफ और आईटीबीपी, ग्वालदम से एसएसबी रवाना हो गई है।बादल फटने से घरों में मलबा आ गया है, दुकानों में भी नुकसान हुआ है। तहसील परिसर में कुछ गाड़ियां भी मलबे में दबी हैं। सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। एक युवती और एक बुजुर्ग लापता हैं। एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं।थराली के तहसील परिसर राड़ीबगड़ में एक बरसाती गदेरा अचानक उफान पर आ गया। एसडीएम आवास मलबे से दब गया। एसडीएम समेत अन्य ने रात में ही आवास छोड़ दिया और सुरक्षित जगह पर चले गए। राड़ीबगड़ में गाड़ियों के मलबे में दबने की सूचना है।

जानकारी के अनुसार, थराली तहसील के टूनरी गदेरा में बादल फटने से थराली तहसील परिसर में काफी मलबा आ गया, घरों में भी मलबा आ गया है, तहसील परिसर में कुछ गाड़ियां भी मलबे में दबी हैं। थराली के चेपड़ों में भारी नुकसान हुआ है। यहां तीन से अधिक दुकानें बहने की सूचना है।
मलबे से कई घरों को नुकसान हुआ है। थराली बाजार भी मलबे से पट गया है। कई वाहन मलबे के साथ बहकर सड़क से लोगों के घरों तक पहुंच गए हैं। थराली-सागवाड़ा मार्ग भी बंद है। थराली- ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा में बंद है।

सागवाड़ा गांव में एक व्यक्ति के मलबे में दबने की सूचना है। जबकि इसी गांव में 20 वर्षीय लड़की की मलबे में दबे होने की जानकारी मिल रही है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम गौचर से घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है।
वहीं, आज तीनों विकासखंडों थराली, देवाल और नारायणबगड़ के सभी स्कूलों में भारी बारिश को देखते हुए अवकाश घोषित कर दिया गया है।जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी स्वयं मौके का निरीक्षण कर रहे हैं. डीएम संदीप तिवारी ने कहा कि राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है, सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है. प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट की व्यवस्था की गयी है. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस बल की टीम मौके पर युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है. अवरुद्ध मार्गों को सुचारू करने का कार्य किया जा रहा है.
उत्तराखंड में भारी बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. इस मानसून सीजन में काफी नुकसान हुआ है. भारी बारिश से आई आपदा में कई लोग जान गंवा चुके हैं तो कई लोगों के घर जमींदोज हो गए हैं. कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उत्तराखंड रियल एस्टेट
भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने 22 से 25 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जबकि 23 अगस्त यानि आज के लिए कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर रेडऔर कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सीमांत जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है.जनपद चमोली की तहसील थराली में 22 अगस्त की रात हुई भारी वर्षा/अतिवृष्टि के कारण नगर पंचायत थराली के राडीबगड़ क्षेत्र में कई भवनों को नुकसान पहुँचा है। तहसील कार्यालय, आवासीय परिसर, कोटडीप, थराली बाजार, चैपड़ो और सगवाड़ा में मलबा गिरने की घटनाएँ हुई हैं और कुछ भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चमोली ने प्रभावित व्यक्तियों को राहत उपलब्ध कराने हेतु तत्काल प्रभाव से निम्न अधिकारियों को तहसील थराली में तैनात किया है:परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, चमोली
मुख्य कृषि अधिकारी, चमोली
जिला पंचायत राज अधिकारी, चमोली
जिला युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी, चमोली
जिला पूर्ति अधिकारी, चमोली|

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad