ब्रेकिंग रुद्रपुर:हर जिले में खुलेंगे पत्रकार प्रेस परिषद (भारत) के जिला कार्यालयः आसिफ अली ✔बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर हुआ मंथन, आगामी कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा!

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर।( विशेष संवाददाता) l पत्रकार प्रेस परिषद की जिला स्तरीय बैठक रविवार को मेट्रोपोलिस स्थित जिला कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने पर गहन मंथन किया गया, साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली मौजूद रहे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली ने कहा कि पत्रकार प्रेस परिषद का विस्तार पूरे देश में तेजी से हो रहा है। आज कई राज्यों में संगठन मजबूती से कार्य कर रहा है और उत्तराखंड में भी विभिन्न जिलों में इकाइयां गठित हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि संगठन पत्रकारों के हितों की रक्षा और उन्हें उनका हक दिलाने के लिए लगातार सरकार से संवाद कर रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन केवल सरकारी स्तर पर ही नहीं बल्कि अपने संसाधनों से भी पत्रकारों की भलाई और जरूरत पड़ने पर उनकी मदद के लिए सदैव तत्पर है।

आसिफ अली ने जानकारी दी कि दिल्ली में संगठन का राष्ट्रीय कार्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। यहां से पूरे देश की गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जाएगी। शीघ्र ही इसका टोल-फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा, ताकि किसी भी सदस्य को आपात स्थिति में तुरंत सहायता मिल सके। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर भी संगठन अपने कार्यालय स्थापित करेगा, जिनकी जिम्मेदारी संबंधित जिलाध्यक्षों को सौंपी जाएगी। दिसंबर और जनवरी तक सभी जिला कार्यालय खोले जाने की योजना है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि पत्रकारों को कैशलेस स्वास्थ्य बीमा की सुविधा देने पर विचार चल रहा है। इसके साथ ही संगठन का कोई भी सदस्य आपात स्थिति में सहायता का पात्र होगा, जिसे जिलाध्यक्ष की संस्तुति पर संगठन की ओर से तत्काल 5 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि संगठन के हर सदस्य को परिवार का हिस्सा मानते हैं और जरूरत पड़ने पर तत्परता से मदद की जाएगी। उन्होंने आह्वान किया कि संगठन में केवल वही लोग शामिल किए जाएं जो वास्तव में पत्रकारिता से जुड़े हों, ताकि संगठन की विश्वसनीयता बनी रहे।

बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष , उत्तर प्रदेश प्र प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव अशोक गुलाटी ने अब तक किए गए कार्यक्रमों का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में शीघ्र ही सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिसके माध्यम से वास्तविक पत्रकारों को संगठन से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पत्रकारों का संयुक्त वृहद सम्मेलन बरेली में आयोजित किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर पत्रकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दे उठाए जाएंगे।

अशोक गुलाटी ने कहा कि रुद्रपुर में प्रेस क्लब भवन, प्रेस मान्यता समिति की बैठकें, तहसील स्तर पर पत्रकारों को मान्यता देने, खटीमा सहित अन्य शहरों में प्रेस क्लब भवन बनाने और पत्रकारों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं दिलाने जैसे मुद्दों पर संगठन संघर्ष करेगा। बैठक से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली का स्थानीय पत्रकारों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

बैठक में प्रदेश महामंत्री जगदीश चन्द्र, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राठौर, महानगर अध्यक्ष अमन सिंह, सुरेन्द्र गिरधर, आशु, मनीष बावा, विशाल मेहरा, रिंकू ठाकुर, अमन कुमार, नितेश अग्रवाल, राम गुलाब, अशोक सरकार, सलीम, ईश्वर सिंह, अंकित चौहान, अजय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad