चंपावत:आजादी के अमृत महोत्सव के तहत में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान, नर्सिंग कॉलेज में छात्राओं ने बनाई मनमोहक रंगोलियां! Ashok Gulati editor in chief

खबर शेयर करें -

चंपावत 07 अगस्त ।

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरे जनपद में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान जोर-शोर से चल रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज, छतार (चंपावत) में तिरंगा रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए तिरंगे के रंगों से कई आकर्षक और मनमोहक रंगोलियां बनाईं। इन रंगोलियों के माध्यम से छात्राओं ने देश के प्रति अपनी देशभक्ति और स्वतंत्रता संग्राम के महत्व को उजागर किया। पूरे कॉलेज परिसर में बच्चों की रचनात्मकता और राष्ट्र प्रेम की भावना साफ झलक रही थी।
शिक्षकों ने भी इस पहल की सराहना की और छात्राओं को तिरंगे के इतिहास, उसके तीन रंगों के प्रतीकात्मक अर्थ और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
कॉलेज की प्राचार्य ने बताया कि इस तरह के आयोजन न केवल युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं, बल्कि रचनात्मकता के जरिए उन्हें राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास भी कराते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के साथ-साथ स्वतंत्रता के 75 वर्षों के गौरवशाली इतिहास को भी याद करना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad