स्योहारा:नगर पालिका अध्यक्ष फैसल वारसी की मनमानी बर्दाश्त नहीं करेंगे भाजपाई: विनीत

खबर शेयर करें -


स्योहारा। [ब्यूरो] स्योहारा नगर पालिका परिषद में बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर पालिक्य प्रशासन के विरुद्ध गृह कर (हाउस टैक्स) एवं जलकर में भारी वृद्धि के विरोध में एक सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं का कहना है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से केवल नगर पालिका ईओ को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे, लेकिन उसी दौरान नगर पालिका चेयरमैन फैसल बारसी मौके पर पहुंचे और माइक लेकर अभद्र टिप्पणियां करने लगे। भाजपा नेताओं का आरोप है कि फैसल वारसी ने ने इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक एवं अभद्र टिप्पणियाँ कीं। इस घटना से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने विरोध किया, जिससे मौके पर हल्का विवाद हुआ। प्रशासन ने मामले की गंभीरता से लेते हुए चेयरमैन फैसल वारसी को शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कहाँ वहीं दूसरी और फैसल वारसी ने इस कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या बताते हुए राजनीतिक द्वेष की भावना से की गई कार्रवाई करार दिया। इस वार्ता में प्रमुख रूप से भाजपा विधानसभा संयोजक एवं पूर्व प्रत्याशी डॉ. विनीत देवरा निवर्तमान मंडल अध्यक्ष मनोज भटनागर, पूर्व मंडल अध्यक्ष शशांक, भाजपा नेता आलोक अग्रवाल, एवं पूर्व मंडल महामंत्री अमित शर्मा शामिल रहे। नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री व गृहमंत्री पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में भाजपा नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया फैसल वारसी ने चुनाव के समय नगरवासियों से कर माफी का वादा किया था, किंतु अब लोगों पर कई गुना टैक्स थोप दिया गया है। व्यापारियों पर अनैतिक रूप से जलकर लगाया जा रहा है। नगर पालिका की किराये की दुकानों पर अवैध कब्जा बताकर असली किराएदारों का उत्पीड़न किया जा रहा है, और दुकानों के नवीनीकरण को योजनाबद्ध तरीके से रोका जा रहा है। नेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि नगरवासियों पर लगाए गए टेक्ना की पुनः समीक्षा की जाए और चेयरमैन द्वारा की गई अभद्र टिप्पणियों पर कानूनी कार्यवाही सुनिक्षित हो। भाजपाइयों ने कहाँ कि स्योहारा की जनता का हम उत्पीड़न नहीं होने देंगे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा कि अगर फैसल वारसी के द्वारा अनर्गल बयान बाजी जारी रही और वह भारतीय जनता पार्टी को वदनाम करने के मंशा रखते हैं तो वह भी बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। मौके पर मंडल महामंत्री सुरेश तोमर, पूर्व मंडल कोषाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, पूर्व आईटी मेल प्रभारी प्रमोद वाल्मीकि,पूर्व नगर मंत्री नीटू जोशी, पूर्व नगर उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी, पिछड़ा मोर्चा भाजपा के अध्यक्ष सतीश प्रजापति, अरविंद वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad