बागेश्वर:“हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ – एक पेड़ माँ के नाम” थीम के साथ एस0पी0 बागेश्वर ने मनाया हरेला दिवस।
हरियाली का प्रतीक हरेला पर्व के अवसर पर एस0पी0 बागेश्वर के निर्देशन में बागेश्वर पुलिस द्वारा वृहद रूप में वृक्षारोपण कर आमजन को वृक्षारोपण करने का दिया संदेश।
बागेश्वर पुलिस ने पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय सहित विभिन्न थानाक्षेत्र में किया वृक्षारोपण,
विभिन्न पौधों का रोपण कर आमजन को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश। प्रत्येक जवान द्वारा पौधों के विकसित होने तक स्वयं रखा जाएगा ख्याल।
आज हरेला दिवस के अवसर पर “हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ – एक पेड़ माँ के नाम” थीम के साथ पुलिस अधीक्षक बागेश्वर चंद्रशेखर घोडके के नेतृत्व में पुलिस लाइन बागेश्वर परिसर में वृहद रूप में वृक्षारोपण किया गया। महोदय द्वारा हरियाली का जीवन एवं पर्यावरण में महत्व बताते हुए उपस्थित कार्मिको को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने को प्रेरित किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर अजय शाह, पुलिस उपाधीक्षक कपकोट मनीष शर्मा अन्य पुलिस कार्मिकों द्वारा पुलिस लाईन बागेश्वर परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया गया ।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा लगाए गए पौधों की सुरक्षा, देखरेख की जिम्मेदारी भी पुलिस कर्मियों द्वारा स्वयं ली जाए, जिससे वृक्षारोपण सही मायने में सफल हो सके।
इसी क्रम में जनपद के पुलिस कार्यालय, समस्त थाना/ चौकियों/ फायर स्टेशन, संचार शाखा द्वारा अपने कार्यालय परिसरों में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया साथ ही स्थानीय लोगों को वृक्षारोपण के महत्व बताते हुए सभी को जीवन में वृक्षारोपण करने व लगाये गये वृक्षो की उचित देखरेख करने व प्रकृति को साफ-सुथरा रखने व इस हरेला दिवस के अवसर पर अपने घरों के आसपास के स्थानों पर दो दो वृक्ष अवश्य लगाने की अपील की गयी ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनपद पुलिस के सभी अधिकारी एवं पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।




















































