टनकपुर: [चंपावत] कैलाश मानसरोवर यात्रा-2025 के तृतीय दल को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना ! Ashok Gulati editor in chief

खबर शेयर करें -

चंपावत 13 जुलाई ।

✔️“हर हर महादेव” के जयघोषों और कुमाऊँनी परंपरा संग हुआ भावपूर्ण स्वागत

टनकपुर स्थित कुमाऊँ मंडल विकास निगम (केएमवीएन) परिसर में आज कैलाश मानसरोवर यात्रा-2025 के तृतीय दल को उत्साहपूर्वक एवं पारंपरिक रीति से अगली मंज़िल के लिए विदा किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर विपिन वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर दल को औपचारिक रूप से रवाना किया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय टनकपुर, केएमवीएन के अधिकारी-कर्मचारी, भारत विकास परिषद एवं माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।

दल के रवाना होने से पूर्व यात्रियों का पारंपरिक ढंग से तिलक कर, पुष्पवर्षा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। “हर हर महादेव” के जयघोषों से वातावरण गूंज उठा। यात्रियों ने टनकपुर में मिले आतिथ्य, व्यवस्थाओं एवं आयोजन की सराहना करते हुए आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा यात्रियों के साथ सामूहिक वृक्षारोपण किया गया, जो इस यात्रा को प्रकृति संरक्षण के संदेश से भी जोड़ता है। वहीं, भारत विकास परिषद द्वारा श्रद्धालुओं को शिव चालीसा की पुस्तकें भेंट की गईं।

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्री विपिन वर्मा ने कहा: “माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में शुरू की गई यह पवित्र यात्रा न केवल आध्यात्मिक आस्था को बल दे रही है, बल्कि चंपावत को धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर भी विशेष स्थान दिला रही है।”

टनकपुर टीआरसी के प्रबंधक श्री मनोज कुमार ने बताया कि तृतीय दल में आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटका, मध्यप्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों से श्रद्धालु शामिल हुए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad