
चंपावत 13 जुलाई।
✔️पशुओं की जांच, टीकाकरण, दवा वितरण और योजनाओं की जानकारी से लाभान्वित हुए पशुपालक
राजकीय पशु चिकित्सालय चल्थी द्वारा ग्राम सभा पोथ के अंतर्गत राजस्व ग्राम कलसुनिया में एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालकों को पशुओं की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना एवं पशुपालन विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रति उन्हें जागरूक करना रहा।
शिविर के दौरान पशुओं की स्वास्थ्य जांच की गई, बीमारियों से बचाव हेतु आवश्यक टीकाकरण किया गया तथा दवाओं का वितरण किया गया। साथ ही पशुपालकों को उनके पशुओं के पोषण एवं संपूर्ण स्वास्थ्य से संबंधित सलाह प्रदान की गई। विशेषज्ञों ने Equine Influenza जैसी संक्रामक बीमारी के लक्षण, रोकथाम एवं उपचार के विषय में भी जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त शिविर में उपस्थित पशुपालकों को पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं— जैसे समन्वित पशुपालन योजना (SLM), किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), गौ पालन, बकरी पालन, पशुधन बीमा योजना तथा ग्राम्य गौ सेवक योजना— के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। विभाग द्वारा पलायन रोकथाम हेतु संचालित योजनाओं पर भी चर्चा की गई, जिससे स्थानीय स्तर पर पशुपालन के माध्यम से आजीविका को सुदृढ़ किया जा सके।
शिविर के दौरान 10 किलो मक्का बीज एवं चरी बीज का वितरण भी किया गया, जिससे पशुपालकों को पोषणयुक्त चारा उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में कुल 15 पशुपालकों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया और सभी ने प्रदान की गई सेवाओं से लाभ उठाया।
शिविर में डॉ. प्रीति बिष्ट, पशु चिकित्सा अधिकारी चल्थी, श्रीमती निशा ओली, पशुधन प्रसार अधिकारी, तथा A-Help कार्यकर्ता श्रीमती दीपा बिष्ट एवं श्रीमती किरण जोशी की विशेष उपस्थिति रही।


















































