चंपावत:ड्रग-फ्री उत्तराखंड मिशन के अंतर्गत चंपावत और पिथौरागढ़ पुलिस की संयुक्त बड़ी कार्रवाई,₹10 करोड़ से अधिक मूल्य का नशीला पदार्थ एमडीएमए बरामद! Ashok Gulati editor in chief

खबर शेयर करें -

चंपावत :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की “ड्रग-फ्री उत्तराखंड मिशन” के तहत प्रदेशभर में चलाए जा रहे व्यापक अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों की संयुक्त पुलिस टीम ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹10 करोड़ 23 लाख 84 हजार रुपये मूल्य का लगभग 5 किलोग्राम 688 ग्राम नशीला पदार्थ एमडीएमए बरामद किया है।

यह कार्रवाई कुमाऊं परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल के निर्देशन में की गई। मामले में ईशा कुमार, उनके पति राहुल कुमार और कुनाल कोहली के खिलाफ विधिसम्मत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

गोपनीय सूचना पर की गई कार्रवाई

कुछ दिन पूर्व पिथौरागढ़ में एक गुप्त ड्रग लैब का भंडाफोड़ किया गया था। उसी कड़ी में लगातार निगरानी, जांच और सघन चेकिंग अभियान जारी रखा गया। इसी क्रम में यह बड़ी बरामदगी की गई, जिसमें प्राथमिक पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी ईशा कुमार द्वारा नशीले पदार्थों को शारदा नदी में नष्ट करने अथवा अन्यत्र ठिकाने लगाने का प्रयास किया जा रहा था। रैकेट का उद्देश्य इन पदार्थों को महानगरों में सप्लाई करना था।

2024 से अब तक 122 मुकदमे और ₹15 करोड़ से अधिक की बरामदगी

ड्रग-फ्री मिशन के अंतर्गत जनपद चंपावत में वर्ष 2024 से अब तक कुल 122 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 180 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस दौरान लगभग ₹15 करोड़ मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं, जो नशा तस्करी पर कड़ा प्रहार है।

सख्त कार्रवाई और जनजागरूकता का संतुलित अभियान

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा सीमांत क्षेत्रों में नशा तस्करी की रोकथाम, युवाओं में नशे के दुष्प्रभावों को लेकर जनजागरूकता, और ड्रग्स की आपूर्ति श्रृंखला पर अंकुश लगाने के लिए बहुआयामी रणनीति अपनाई गई है।

यह हालिया कार्रवाई न केवल ड्रग फ्री उत्तराखंड मिशन को मजबूती प्रदान करती है, बल्कि समाज में सुधार और युवा पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य की दिशा में एक दृढ़ और सराहनीय कदम भी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad