ब्रेकिंग हल्द्वानी:डॉ गुरदेव सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी [प्रवर्तन व सड़क सुरक्षा) के कड़े निर्देश पर युद्ध स्तरीय चल रहा है अभियान:92 वाहनो के चालान दो सीज, चारों तरफ मचा है हड़कंप, जागरूक नागरिकों ने अभियान की प्रशंसा ”! Ashok Gulati editor in chief

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी:डॉ गुरदेव सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी ( [प्रवर्तन व सड़क सुरक्षा) के कड़े निर्देश पर चल रहा है अभियान:92 वाहनो के चालान दो सीज, चारों तरफ मचा है हड़कंप, जागरूक नागरिकों ने की प्रशंसा ”! Ashok Gulati editor in chief/ परिवहन विभाग के द्वारा प्रवर्तन कार्रकरते हुए 92 वाहनों के चालान किये और एक ट्रक और ऑटो वाहनों को सीज किया।
सहायक परिवहन अधिकारी श्री जितेंद्र सांगवान ,परिवहन अधिकारी गोविंद सिंह,श्रीमती अपराजिता पांडेय, श्रीमती अनुभा आर्य परिवहन निरीक्षक आरसी पवार, गिरीश कांडपाल , नंदन रावत के द्वारा जनपद के विभिन्न भागों पर चेकिंग अभियान चलाया और बस, ट्रक, टैक्सी ,मैक्सी, मोटरसाइकिल ,टैक्सीबाइक वाहनों को चेक करते हुए परमिट शर्तों का उल्लंघन, चालकों के द्वारा निर्धारित यूनिफॉर्म ना पहनना, टैक्स, फिटनेस, प्रदूषण हेलमेट, सीटबेल्ट आदि अभियोग में प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए 92 वाहनो के चालान किये । एक ट्रक व ऑटो को प्रपत्र प्रस्तुत न करने की अभियोग में सीज किया गया ।
प्रवर्तन कार्रवाई मे सहायक परिवहन निरीक्षक श्री अनिल कार्की, श्री गोधन सिंह, श्री अरविंद सिंह , मोहम्मद दानिश प्रवर्तन चालक श्री महेंद्र कुमार, विनोद कुमार आदि सम्मिलित रहे। इधर दूसरी जागरूक नागरिकों ने की प्रशंसा की है, उन्होंने कहा कि यह अभियान निरंतर चलता रहना चाहिए, उन्होंने कहा कि स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे बिना हेलमेट के तीन-तीन लोग बैठकर स्कूटी एवं मोटरसाइकिल पर जाते हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। इधर दूसरी हो कुमाऊं के लोकप्रिय अनुभव तेजतर्रार डॉ गुरदेव सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी ( [प्रवर्तन व सड़क] ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, उन्होंने अभिभावकों से अपील की अपने नाबालिक बच्चों को दो पहिया वाहन ना दे, और नागरिक हेलमेट लगाकर वाहन चलाएं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad