



विपक्ष ने चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के विरोध में बिहार बंद की घोषणा की है। विपक्ष पार्टियों को इमारत-ए-शरिया और सांसद पप्पू यादव ने भी अपना समर्थन दिया है। चक्काजाम का असर पूरे बिहार में देखा जा रहा है।राजधानी में बंद का पूरा असर दिखा
बिहार बंद का असर राजधानी पटना में पूरी तरह से दिखने लगा है। इंडिया गठबंधन के सातों दलों के नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सड़क पर उतर चुके हैं। इनकम टैक्स से लेकर डाकबंगला चौराहा तक विपक्षी दलों के प्रदर्शनकारियों की भीड़ दिख रही है। सभी लोग चुनाव आयोग की दफ्तर की ओर बढ़ रहे हैं। जाम के कारण आवागमन ठप पड़ गया है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।राहुल-तेजस्वी चुनाव आयोग के दफ्तर की ओर बढ़ रहे
बिहार बंद के समर्थन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, वामदल के दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी के मुकेश सहनी और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पटना में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। तीन नेता इनकमटैक्स गोलंबर पर पहुंच चुके हैं। तीनों यहां से चुनाव आयोग के ऑफिस तक जाएंगे। वहीं विपक्षी दलों के कार्यकर्ता एनडीए सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं।मधुबनी में भी बंद का असर, ट्रेनें भी रोकी
बिहार बंद का असर मधुबनी जिले में भी स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। मधुबनी के दरभंगा-सुपौल रेलखंड स्थित परसा हॉल्ट पर राजद कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिससे रेलवे यातायात बाधित हो गया। इंडिया गठबंधन की महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा किए गए निर्णय के खिलाफ हमलोग एकजुट हुए हैं। चुनाव आयोग बिहार की जनता के साथ अन्याय नहीं कर सकती है।पटना-गया हाईवे को जाम किया
जहानाबाद में महागठबंधन के नेताओं ने पटना -गया सड़क मार्ग को जहानाबाद शहर में जाम कर कई जगहों पर बवाल काटा। महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने पटना गया रेल खंड के जहानाबाद कोर्ट रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन को रोककर कुछ देर के लिए ट्रेन को बाधित किया। बाद में ट्रेन आगे अपने गंतव्य स्थान के लिए चल पड़ी। इस मौके पर रेल पुलिस ने महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को समझा बूझकर रेलवे ट्रैक साफ कराई। इस मौक पर छात्र राजद के नेता शैलेश कुमार यादव ने कहा कि चुनाव आयोग एनडीए सरकार के बहकावे में आकर एक साजिश के तहत मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से हटाने का जो प्रयास कर रहा है उसे हम लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बंद के दौरान ट्रेन वाहन आदि को बंद कर रहे हैं। दुकानदारों का हमें समर्थन मिल रहा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो इससे भी बड़ी आंदोलन की जाएगी।पटना, जहानाबाद और भोजपुर में ट्रेनें रोकीं
पटना, जहानाबाद और भोजपुर में भी ट्रेनें रोक दी गई है। आरा स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फरक्का एक्सप्रेस रोक प्रदर्शन कर रहे हैं। राजधानी में भी जाम का असर दिखने लगा है। विपक्षी दलों के कार्यकर्ता चुनाव आयोग के दफ्तर के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं पप्पू यादव पटना के सचिवालय हॉल्ट और अपने समर्थकों के साथ ट्रेन रोककर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी लोग मतदाता पुनरीक्षण काम को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।विपक्ष ने गांधी सेतु को भी जाम करवाया
वैशाली में भी बंद का असर देखने को मिल रहा है। राजद विधायक मुकेश रोशन के नेतृत्व में पूरा विपक्ष सड़क पर उतर गया है। कार्यकर्ताओं ने पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने वाले पुल महात्मा गांधी सेतु को जाम कर दिया है। इस कारण गांधी सेतु पर आवागमन बाधित हो गई। इससे जाम लग गया है। लोग अपने गन्तव्य तक पैदल ही जा रहे हैं। विपक्ष के कार्यकर्ता सड़क पर टायर जलाकर आगजनी कर रहे और चुनाव आयोग के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं।
















































