ब्रेकिंग हल्द्वानी:संभागीय परिवहन लोकप्रिय तेज तर्रार अधिकारी डॉ गुरदेव सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग की प्रवर्तन की बड़ी करवाई में 140 वाहनों के चालान, 09 सीज किया, ऑटो वाहन, चालकों में मचा हड़कंप, ‘मैडम’ इस बार माफ कर दीजिए, तपाक से मैडम ने कहा इस बार चालान काट लीजिए अगली बार ध्यान रखिएगा ! Ashok Gulati editor in chief

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी:संभागीय परिवहन लोकप्रिय तेज तर्रार अधिकारी डॉ गुरदेव सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग की प्रवर्तन करवाई में 140 वाहनों के चालान, 09 सीज किया, ऑटो वाहन चालकों में मचा हड़कंप! Ashok Gulati editor in chief/

आज परिवहन विभाग के द्वारा सघन चेकिंग अभियान संचालित करते हुए 140 वाहनों के चालान किये और ऑटो, ई रिक्शा, पिकअप तथा एक टैक्सी सहित कुल 09 वाहनों को सीज किया।
परिवहन विभाग के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र सांगवान, परिवहन कर अधिकारी गोविंद सिंह , श्रीमती अपराजिता पांडे , श्रीमती अनुभा आर्य परिवहन निरीक्षक आरसी पवार , गिरीश कांडपाल, नंदन रावत के द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गों पर चेकिंग अभियान संचालित किया जिसमें ट्रक, बस, टैक्सी, मैक्सी , ऑटो, ईरिक्शा , टैक्सीबाइक, कार आदि वाहनों के विरुद्ध टैक्स, फिटनेस, परमिट शर्तों का उल्लंघन , एसओपी का अनुपालन न करना, हेलमेट, सीटबेल्ट,
ओवरलोडिंग, नो पार्किंग आदि के अभियोग में प्रवर्तन कार्रवाई की गई। हल्द्वानी में प्रवर्तन करवाई नरीमन चौक, निर्मला सेंट , थरेसा, नैनी वैली , वीरशिवा स्कूल के आस पास व कालाढूंगी मार्ग पर की गयी। हल्द्वानी क्षेत्र में 27 ई-रिक्शा ,ऑटो वाहनों के चालकों के द्वारा यूनिफॉर्म ना पहनने तथा नैनीताल क्षेत्र में 20 वाहनों के चालान नो पार्किंग के अभियोग में किये गये।
आज चेकिंग अभियान में परिवहन विभाग के सहायक परिवाहन निरीक्षक चंदन ढैला, श्री अनिल कार्की, चंदन सुफ्याल, गोधन सिंह, अरविंद , ….

 

मोहम्मद दानिश, सुश्री हंसी आदि सम्मिलित रहे। इधर दूसरी दूसरी और लोकप्रिय तेज तर्रार डॉ गुरदेव सिंह संभागीय परिवहनअधिकारी( प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) हल्द्वानी संभाग मैं स्पष्ट रूप से कहा है किसी भी कीमत पर ओवरलोडिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अभियान आगे भी जारी रहेगा|आज उस समय मजेदार बात हो गई जब एक थ्री व्हीलर वाले ने मिनी ट्रक की तरह ओवरलोड कर रखा था, उसने मैडम से कहा इस बार माफ कर दीजिए, मैडम ने तपाक से कहा इस बार चालान कटा लो अगली बार ध्यान रखना, अगर आगे भी यही हाल रहा तो फिर सील हो जाएगा ऑटो|

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad