


बागेश्वर: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कमेडी, .राजकीय प्राथमिक विद्यालय बहुली, राजीव गांधी सेवा केंद्र मालूझाल, .जीजीआईसी चौगांवछीना, राजकीय प्राथमिक विद्यालय माल्ता, राजकीय प्राथमिक विद्यालय महलचौरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खर्कटम्टा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय शीशाखानी,राजकीय प्राथमिक विद्यालय फटगली, .राजकीय प्राथमिक विद्यालय रवाईखाल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय लेटी.राजकीय प्राथमिक विद्यालय आमसरकोट,राजकीय प्राथमिक विद्यालय जौलकंडे, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्वाड, .राजकीय प्राथमिक विद्यालय खुलदौड़ी मतदान स्थलों (बूथों) का भौतिक सत्यापन किया गया।
इस भौतिक सत्यापन के दौरान:
प्रत्येक मतदान केंद्र की भौगोलिक स्थिति, सुरक्षा संबंधी आवश्यकताएं, पहुंच मार्ग, भवन की संरचना, रोशनी, पेयजल, शौचालय की उपलब्धता, आपातकालीन निकासी व्यवस्था आदि का गहन निरीक्षण किया गया।
संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों की पहचान कर उनकी सुरक्षा हेतु अग्रिम योजना बनाई जा रही है।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनता से संवाद स्थापित कर उन्हें शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रेरित किया गया तथा अवांछनीय गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने का अनुरोध किया गया।
कोतवाली पुलिस द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता, भय या असुविधा की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं।

























































