
बागेश्वर संवाददाता पुलिस अधीक्षक, जनपद चन्द्रशेखर घोडके द्वारा आगामी पंचायती चुनावों के दृष्टिगत बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी /बिक्री करने/ बिना लाईसेन्स शराब पिलाने वालों के विरुद्ध “नशा मुक्त भारत अभियान“ 2025 के तहत प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
इ थाना कपकोट पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पुल बाजार रोड कपकोट से एक व्यक्ति को 01 पेटी अंग्रेजी शराब 8:00 p.m व्हिस्की तथा 2 पेटी देसी शराब (कुल 03 पेटी) अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिस संबंध में थाना कपटकोट में FIR no. 27 /2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया l
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
जगदीप शाही उर्फ सुमित पुत्र हरीश सिंह शाही निवासी ग्राम अंसो थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र 19 वर्षगिरफ्तार करने वाली टीम-
1.उ0नि0जीवन सामंत,कां0 अशोक कुमार,.कां0 चालक नवीन सिंह|

























































