
ज्योलीकोट: [नैनीताल ] संवाददाता डीएफओ नैनीताल चन्द्र शेखर जोशी द्वारा मनोरा वन क्षेत्र के मोरा कक्ष सं० 4 में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अन्तर्गत पीपल के पौंध का रोपण किया गया। इसके साथ ही पीपल,बड़, तुन,आंवला,जामुन व अन्य पौध लगाये गये। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रभागीय वनाधिकारी श्री जोशी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हर व्यक्ति का परम कर्तव्य है, इसे सिर्फ विभाग का कार्य ना समझते मानव समाज के हित में सभी को जागरूक होना चाहिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए कि रोपित पौधों की सुरक्षा पर पूर्ण ध्यान दिया जाए।इस अवसर पर रेंज अधिकारी मुकुल चन्द्र शर्मा,प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी जू आनंद लाल, आनन्द प्रकाश,उप राजिक तथा मनोरा वन क्षेत्र के समस्त कर्मचारी और ग्रामीण सम्मिलित हुए।

























































