




बागेश्वर :पुलिस टीम द्वारा इनडोर स्टेडियम बागेश्वर में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम के तहत खेलों का प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों को साइबर अपराध, महिला अपराध व नशे के दुष्प्रभावों व अन्य आवश्यक जानकारी से किया जागरुक।
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर चंद्रशेखर घोड़के के आदेशानुसार, जनपद स्तर पर चलाये जा रहे जनजागरुकता कार्यक्रम के प्रभारी ए0एच0टी0यू0 उ0नि0 मीना रावत व म0का0 ज्योति वर्मा द्वारा संयुक्त रुप से इंडोर स्टेडियम बागेश्वर में खिलाड़ियों व प्रशिक्षण दे रहे स्टॉफ के मध्य जाकर जागरूकता अभियान चलाया गया l
जिसमें प्रभारी ए0एच0टी0यू0 उ0नि0 मीना रावत द्वारा खिलाड़ियों को व स्टॉफ को साईबर/ऑनलाइन धोखाधड़ी सम्बन्धी अपराधों के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीकों, साईबर हेल्पलाईन न0- 1930 के बारे में जागरूक करते हुए साईबर क्राईम के कानूनी प्राविधानों के बारें में जानकारी दी गयी। नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए महिला/बच्चों सम्बन्धी अपराधो (यौन शोषण, बाल विवाह, बाल श्रम आदि) गुड टच बैड टच के बारे मे जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीकों के बारे में तथा महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये विभिन्न प्रकार के कानूनी प्राविधानों, नए कानून के बारें में जागरूक किया गया। वर्तमान में चल रहें अभियान ” आपरेशन मुक्ति” भिक्षा नहीं शिक्षा दें के तहत शिक्षा का महत्व बताते हुए शिक्षा के प्रति जागरुक किया गया साथ ही बाल भिक्षावृति, बाल श्रम से मुक्त करने व बाल शिक्षा पर सहयोग देने आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिये डॉयल- 112 की जानकारी देकर इसकी उपयोगिता के बारे में बताया गया।
तत्पश्चात म0का0 विजेता ज्योति वर्मा द्वारा खेलो का प्रशिक्षण ले रहे बालक-बालिकाओं से अपने सपने व लक्ष्य के बारे में पुछा गया , जिस पर ज्योति वर्मा द्वारा उपस्थित को अपना लक्ष्य निर्धारित कर, लक्ष्य को हासिल करने हेतु कड़ी मेहनत करने का सुझाव दिया गया । ज्योति वर्मा जो वर्तमान में उत्तराखण्ड पुलिस की वुशु टीम की सदस्य है जिन्होने हाल ही में 38 वे राष्ट्रीय खेलों की पदक अर्जित किया है। अपनी इस उपलब्धि के लिये की गयी मेहनत के बारे में उपस्थित को बताया एवं अपने जीवन में सुधार लाने,अनुशासन रखने, निरन्तर आगे बढने को खिलाडियों को प्ररित किया।
38 वे राष्ट्रीय खेल वुशू में कांस्य पदक विजेता ज्योति वर्मा के बागेश्वर पहुंचने पर खेल प्रेमियों ने उनका भव्य स्वागत किया। जिसमें पदक प्राप्त करने पर खेल विभाग बागेश्वर द्वारा म0कानि0 ज्योति वर्मा को सम्मानित किया गया एवं भविष्य में इसी प्रकार पदक हासिल कर जनपद बागेश्वर का नाम रोशन करने को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी गयी।























































