



टनकपुर: [चंपावत]| नव निर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत!✍️ चमन भादरिया ब्यूरो चीफ, राजीव गुप्ता संवाददाता की रिपोर्ट। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष भाजपा दीपक सामंत का टनकपुर पहुंचने पर अभूतपूर्व स्वागत किया गया, कार्यकर्ताओं ने उनके स्वगत के लिए नगर में मोटरसाइकिल की रैली निकाली गई, कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया । स्वागत करने के लिए मंडल अध्यक्ष तुलसी कंवर नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार रोहतास अग्रवाल हर्षवर्धन सिंह रावत मुकेश भट्ट अनीता यादव शशांक गोयल धर्मानंद पांडे मन बहादुर पाल रवि कुमार मुकेश भट्ट मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार रोहतास अग्रवाल हर्षवर्धन रावत अनीता यादव शशांक गोयल रवि कुमार धर्मानंद पांडे मुकेश भट्ट मान बहादुर पाल सहित मातृशक्ति उपस्थित थी।






















































