‘आजअपराह्न 2.30 बजे ठुलीगाड़ मैं मुख्यमंत्री धामी मेले का उद्घाटन करेंगे, सभी तयारियां पूर्ण’…

|टनकपुर: [चंपावत] उत्तरी भारत का विख्यात पूर्णागिरी मेला का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज करेंगे! Ashok Gulati editor in chief/चमन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को अपराह्न 2.30 बजे टनकपुर क्षेत्र के ठुलीगाड़ पहुंचेंगे। जहां वह श्री पूर्णागिरी मेला- 2025 के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके पश्चात वह अपराह्न 3:15 में ठुलीगाड़ से प्रस्थान कर अपराह्न 3:30 बजे स्टेडियम हेलीपैड टनकपुर जायेंगे। स्मरणीय है कि ऐतिहासिक मेला तीन माह चलेगा । उत्तरी भारत से मेले में लाखों श्रद्धालुओं मां पूर्णागिरि मंदिर में दर्शनार्थ हेतु आते हैं।






















































