







रुद्रपुर: सांसद अजय भट्ट ने विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुए केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की गहनता से समीक्षा करते हुए कहा कि दिशा की बैठक की मॉनिट्रिंग मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वयं की जाती है इसलिए केन्द्र सरकार की योजना कार्यो को गम्भीरता से लेते हुए कार्यो को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें। उन्होने राष्ट्रीय खेलों के सफल सम्पादन एवं अधिक मेडल लाने के लिए सदन के माध्यम से सभी को बधाईयां दी।
सांसद ने कहा कि इस बार शीतकाल में वर्षा कम हुयी है ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्या आने वाली है इसलिए पेयजल महकमो के अधिकारी अभी से पेयजल की समस्याओं से निपटने के लिए कार्ययोजना बनाते हुए जनमानस को सुचारू पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होने कहा पेयजल योजनाओ की लीकेज, नलकूपों मरम्मत समय से करा ले व पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्थाओं हेतु भी टेण्डर करा ले ताकि जनता को ग्रीष्मकाल में सुचारू पेयजल उपलब्ध कराया जा सकें।
सांसद जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि पेयजल योजना का ओवरहैड टैंक, पम्प हाउस पूर्ण होने के अंतिम चरण में ही पाइपलाइन बिछाने हेतु सड़क खुदाई की जाए इसके साथ ही पेयजल लाइन बिछाने हेतु खोदी गयी सडकों व मार्गों को तुरंत सही करें ताकि जनता को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पडें। अधिशासी अभियंता ने बताया कि जेजेएम योजना के अन्तर्गत 605 ग्रामों हेतु 333 पेयजल योजनाए स्वीकृत है जिसमे से 223 योजनाएं पूर्ण हो चुकी है व शेष 110 योजनाओं में कार्य गतिमान है। उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत 198541 घरों को पेयजल संयाजन देने के लक्ष्य के सापेक्ष 192997 घरों को अछादित किया जा चुका है। मा0 सांसद ने जल जीवन मिशन में खोदी गयी सड़कों को ठीक करने के निर्देश लोनिवि को दिये। उन्होने निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन व अन्य योजनाओं के अन्तर्गत जो भी कार्य पूर्ण किये जाते है उसकी सूचना मा0 जनप्रतिनिधियों को अवश्य दे तथा शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रमों में जनप्रनिधियों को अवश्य आमंत्रित किया जाये।
सांसद ने कहा विद्युत स्मार्ट मीटर लगाने हेतु जनता के बीच जाकर शिविर लगाकर जन जागरूकता अभियान चलाये साथ ही पुराने मीटर बिलो को सुधारे तथा पुराने टेड़े, टूटे विद्युत पोलो को बदले व झूलते विद्युत तारो को दुरूस्त करें। उन्होने कहा गर्मी आने वाली है इसलिए गर्मी में सुचारू विद्युत उपलब्ध कराने हेतु मरम्मत कार्य करा लिए जाये व विद्युत क्षति व विद्युत चोरी रोकने के भी निर्देश दिये। सांसद अजय भट्ट ने नगीना काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग जिसका कार्य पूर्ण हो चुका है कि मरम्मत कराने, रूद्रपुर वाईपास कार्य को समय अवधी में पूर्ण करने, काशीपुर वाईपास सड़क हेतु क्षतिपूरक भूमि मिल चुकी है अब कार्यो में तेजी लोने के निर्देशों के साथ ही हल्द्वानी गौलापार में गौला नदी पर दूसरा पुल बनाने हेतु प्रस्ताव आंगणन प्रस्तुत करने के निर्देश एनएचएआई के अभियंता को दिये। उन्होने इण्डियन ऑयल अडानी गैस पाईपलाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद के सभी घरों को गैस पाईप लाईन जोड़ने हेतु वृह्द कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश अडनी ग्रुप के प्रबधन्क को दिये। उन्होने कहा गदरपुर में नहर की सफाई न होने से वर्षाकाल में गदरपुर पुरानी मंडी में जल भराव की स्थिति बन जाती है इसलिए उन्होने वर्षाकाल से पूर्ण…
नहर की सफाई कराने के साथ ही लेवड़ा नदी से बाजपुर मंे जल भराव बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए कार्य कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिंचाई को दिये। जिस पर अधिशासी अधियंता ने बताया कि लेवड़ा नदी में बाढ़ नियंत्रण कार्यो हेतु प्रथम फेज में 9 करोड़ व द्वितीय फेज में 12 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। वही अधिशासी अभियंता ने बातया कि गदरपुर नहर की सफाई हेतु धनराशि उपलब्ध है शीघ्र सफाई करायी जायेगी।
. सांसद ने कहा कि उधमसिंह नगर में केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत फोरेन्सिक विश्वविद्यालय भवन निर्माण होने तक खाली पड़े विद्यालय में संचालन हेतु एनओसी दिलाने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये।
समीक्षा दौरान उन्हांेने निराश्रित गोवंशीय पशुओं के आश्रय हेतु गौशालाओं की समीक्षा की जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 6 गौशाला स्वीकृत हो गयी है व डीपीआर शासन को प्रेषित की गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि रूद्रपुर, काशीपुर, खटीमा, सितारगंज शहर के ड्रेनेज प्लान डीपीआर भी शासन को भेजे गये है साथ ही उन्होने बताया प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के अन्तर्गत 10998 के सापेक्ष 10980 आवास पूर्ण कर लिए गये है शेष 18 आवास को भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा।
मा0 सांसद ने संजय वन में सौन्दर्यकरण, मनरेगा, एनआरएलएम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, रा.कृषि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, रूद्रपुर सर्किट हाउस, मेडिकल कालेज, किच्छा एम्स, किच्छा बस अड्डा, अमृत योजना, एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम, बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, रा. क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, पीएम पोषण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, समग्र शिक्षा अभियान, जनमन योजना आदि की भी समीक्षा की। माननीय सांसद ने महिला समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर खरीददारी भी की।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सभी अधिकारियों को बैठक में मा. सांसद जी द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में मेयर काशीपुर दीपक बाली, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल, गुंजन सुखीजा, दिशा के सदस्य सतीश चुघ, मनोज कुमार, सुमित टंडन, राजेश कुमार, डॉ0 रेखा यादव, अमित नारंग, सांसद प्रतिनिधि अतुल जोशी, योगेश वर्मा, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, सीएमओ डॉ0 केके अग्रवाल, नगर आयुक्त काशीपुर विवेक राय, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई केएस डांगी, एएस नेगी, लघु सिंचाई सुशील कुमार, लोनिवि ओपी सिंह, विद्युत उमाकांत चतुर्वेदी, पेयजल निगम शिवम दूबे, एनएच लोनिवि प्रवीण कुमार, सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।











































