breaking :ज्योलीकोट [नैनीताल ] नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर शाम कार सौ फीट गहरी खाई में गिरी, कार चालक/वाहन स्वामी नैनीताल निवासी घायल घायल@ Ashok Gulati editor in chief

खबर शेयर करें -

ज्योलीकोट [नैनीताल ] ज्योलीकोट [नैनीताल ] नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर शाम कार सौ फीट गहरी खाई में गिरी, कार चालक/वाहन स्वामी नैनीताल निवासी घायल घायल@ Ashok Gulati editor in chief / हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग में नंबर वन के पास देर शाम i10 कर दुर्घटनाग्रस्त हो कर लगभग सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी जिसमें कार चालक/वाहन स्वामी नैनीताल निवासी राजीव लाल साह घायल हो गए। पुलिस कर्मियो द्वारा घायल को उपचार के लिए हलद्वानी भेज दिया गया। दुर्घटना नींद की झपकी आने के कारण घटी।
नैनीताल मल्लीताल निवासी राजीव लाल साह पुत्र लक्ष्मी लाल साह अपनी आई 10 कार UK 04H 6690से शाम पांच बजे हलद्वानी से नैनीताल को जा रहे थे कि नंबर वन बैंड से पहले कार अनियंत्रित होकर लगभग सौ फीट गहरी खाई में लुढ़कते एक पेड़ के सहारे अटक गई। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस कर्मी चनीराम, दीपक जोशी, विपिन चंद्र ने लोगों की मदद से रेस्क्यू कर हलद्वानी भेज दिया|

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad