breaking Haldwani: ‘फरियादियों’ ने एक स्वर में कहा सांसद हो तो ‘भट्ट जी’ जैसा हो!✍️ Ashok Gulati editor in chief एक्सक्लूसिव लाइव

खबर शेयर करें -

Haldwani: ‘फरियादियों’ ने एक स्वर में कहा सांसद हो तो ‘भट्ट जी’ जैसा हो ✍️ Ashok Gulati editor in chief एक्सक्लूसिव लाइव/विवरण के मुताबिक क्षेत्र के लोकप्रिय केंद्रीय पूर्व राज्य मंत्री संसद अजय भट्ट के आवास पर दूर दराज से फरियादियों ने कहा कि हमारा सांसद हो तो अजय भट्ट जी जैसा हो, यहां आते ही हमारी समस्या का समाधान चुटकियों में हो जाता हैं, जबकि कई विभागो के चक्का काटने के बात भी नहीं हो पता है, यही कारण है कि संसद के आवास पर फरियादियों का जमवाड़ा लगा रहता है, दिल्ली प्रस्थान जाने में देरी हो रही थी, इसके बावजूद भी नागरिकों की समस्या संसद की सुनते रहे, और संबंधित अधिकारियों से फोन पर लगातार वार्ता भी करते रहे, एक वृद्ध फरियाद ने देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल को बताया कई दिनों से समस्याओं को लेकर पुलिस विभाग के चक्कर काट रहे थे, परंतु भट्ट जी ने तत्काल पुलिस अधिकारी को गंभीरता से फरियादी की बात को सुनने का निर्देश किया, सांसद अजय भट्ट का कहना था आज जनता जनार्दन के आशीर्वाद से ही सेवा करने का मौका मिला है, आज जनता जनार्दन भीड़ होने पूजा भी नहीं कर पाया और ‘शंख बजा’ बजाकर पूजा संपन्न की, उन्होंने कहा जनता जनार्दन मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है, और उनकी समस्या का समाधान करना हमारा दायित्व है। समरणीय है कि जब भी संसद जी आवास पर पहुंचते हैं जनता की भारी भीड़ उमड़ी रहती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad