

बागेश्वर सवाददाता आगामी फायर सीजन की दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोडके जनपद द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु जनपद के समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । फायर स्टेशन गरुड़ को समय । सूचना तत्काल अमल में लाते हुए फायर यूनिट गरुड़ शीघ्र वाटर टेंडर सहित घटना स्थल पहुंची। आग जंगल से आवासीय क्षेत्र की ओर बढ़ रही थी, फायर यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए स्थानीय लोगों की ….
सहायता से आग को मिनी हाई प्रेशर से पंपिंग कर व पीट पाट कर नियंत्रित कर पूर्ण रूप से बुझाया तथा आस–पास के क्षेत्र को आग के नुकसान से सुरक्षित किया । आग से अन्य किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ । फायर टीम की इस त्वरित कार्यवाही की स्थानीय लोगो द्वारा सराहना की गयी।






















































