ब्रेकिंग चंपावत :Together for a Better Internet” थीम पर इंटरनेट डे का हुआ आयोजन!✍️ Ashok Gulati editor in chief

खबर शेयर करें -

चम्पावत 11 फरवरी |:Together for a Better Internet” थीम पर इंटरनेट डे का हुआ आयोजन!✍️ Ashok Gulati editor in chief. /

✔️सुरक्षित इंटरनेट का एकमात्र तरीका, अपनी सामान्य समझ का इस्तेमाल और थोड़ी सी जागरूकता: मुख्य विकास अधिकारी

जनपद चंपावत में “इंटरनेट डे” मनाया गया, जिसकी थीम “Together for a Better Internet”। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह की उपस्थिति में जिला कार्यालय सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें डिजिटल अरेस्ट, फिशिंग ईमेल, ओटीपी व पिन मांगने, अज्ञात लिंक पर क्लिक ना करने और वीडियो और कॉल, साइबरबुलिंग जैसी साइबर धोखाधड़ी पर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।
आयोजित कार्यशाला का संचालन जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (NIC, चंपावत) अमित बूरा और नेटवर्क इंजीनियर दिग्विजय पांग्ती, नेटवर्क इंजिनियर रजत पांडेय, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर तनुज रावल द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यशाला के दौरान डिजिटल सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं को विस्तारपूर्वक समझाया और साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताए।
उन्होंने कार्यशाला के दौरान बताया कि कभी भी कॉल्स पर अपनी संवेदनशील जानकारी ओटीपी, आधार, पैन या बैंक विवरण किसी से सांझा ना करें, कभी भी अज्ञात नंबर से आने वाले लिंक पर क्लिक न करें जो केवाईसी अपडेट के बहाने संवेदनशील जानकारी साझा करने के लिए निवेदन करते हैं, अपने व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन सजा ना करें और अपने डिजिटल पहचान को सुरक्षित रखें, उच्च लाभ के प्रति प्रेरित करने वाले ऑनलाइन निवेश ऑफर से बचे, अपने मोबाइल पर एप के नियमित जांच करे और अनुपयोगी एप्स को हटाए, साथ ही बताया कि कोई भी सरकारी एजेंसी (पुलिस, सीबीआई, ईडी) वीडियो या वॉयस कॉल के माध्यम से किसी की जांच या गिरफ्तारी नहीं कर सकती है
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि दुनिया में इस समय इंटरनेट का उपयोग काफी बढ़ चुका है। सुरक्षित इंटरनेट दिवस के तहत दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए ऑनलाइन सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाना है। सुरक्षित इंटरनेट का एकमात्र तरीका अपनी सामान्य समझ का इस्तेमाल और थोड़ी सी जागरूकता है
इस कार्यक्रम के माध्यम से डिजिटल जागरूकता को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया और सभी प्रतिभागियों को सुरक्षित और जिम्मेदार इंटरनेट उपयोग का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी चंपावत, लोहाघाट, पाटी के साथ साथ जीआईसी चंपावत और जीजीआईसी चंपावत के अध्यापक तथा लगभग साथ से अधिक छात्र-छात्राओं ने कार्यशाला में भाग लिया और साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad