बिग ब्रेकिंग टनकपुर: [चपावत] प्रयागराज में परिवार खुशी खुशी ‘कुंभ स्नान’ करने गया, लौटते समय कार चालक की लापरवाही से हुआ हादसा, कोहराम मचा!✍️ Ashok Gulati editor in chief/राजीव गुप्ता ब्यूरो चीफ ग्राउंड जीरो रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

‘कार दुर्घटनाग्रस्त, पिता पुत्र की दर्दनाक मौत, परिवार के चार लोग घायल’, बिजली का ‘मौत का खंबा’…..

टनकपुर: [चपावत] प्रयागराज में परिवार खुशी खुशी ‘कुंभ स्नान’ करने गया, लौटते समय कार चालक की लापरवाही से हुआ हादसा, कोहराम मचा!✍️ Ashok Gulati editor in chief/राजीव गुप्ता ब्यूरो चीफ ग्राउंड जीरो रिपोर्ट/विवरण के मुताबिक प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर घर टनकपुर लौट रहे एक परिवार की कार उत्तर प्रदेश के खीरी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इस दुर्घटना में कार सवार पिता पुत्र की मौत हो गई, जबकि अन्य 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है, पुलिस के मुताबिक चंपावत जिले के टनकपुर निवासी गोविंद आर्य अपनी पत्नी दो बेटों, पुत्री और दामाद के साथ कार से प्रयागराज महाकुंभ गए हुए थे,और गंगा स्नान कर वापस अपने घर लौट रहे थे कि तभी उनकी कार सीतापुर लखीमपुर क्षेत्र में सरैया गांव के पास दुर्घटना का शिकार हो गई, इस दुर्घटना में गोविंद आर्य उनके पुत्र करण आर्य की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी जानकी, पुत्र हर्ष, पुत्री सुमन और दामाद राहुल यादव गंभीर रूप से घायल है सभी का यूपी के मोतीपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है,+गोविंद आर्य पुत्र घनश्याम आर्य उम्र 52 साल मृत्यु
करण आर्य पुत्र गोविंद आर्य उम्र 19 साल मृत्यु
घायल जानकी देवी पत्नी गोविंदा उम्र 45 साल
सुमन पत्नी राहुल उमर 23 साल
हर्ष पुत्र गोविंद आर्य उम्र 21 वर्ष
राहुल उम्र 25 साल घायल+। इधर दूसरी और परिवार मैं कोहरा मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया चंपावत के जिला अध्यक्ष चमन सिंह भादरिया ने उनके परिवार में जाकर संवेदना व्यक्ति की, उन्होंने कहा कि सरकार से हर तरह की मदद दिलाने का प्रयास करेंगे।

मृतक के बड़े भाई नंदकिशोर ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल को।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad