चिलियानौला [रानीखेत] पालिका अध्यक्ष कांग्रेस प्रत्याशी अरुण रावत की अभूतपूर्व जीत, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के भतीजें है, भाजपा तीसरे नंबर !✍️ Ashok Gulati editor in chief

खबर शेयर करें -

चिलियानौला [रानीखेत] पालिका अध्यक्ष कांग्रेस प्रत्याशी अरुण रावत की अभूतपूर्व जीत, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के भतीजें है!✍️ Ashok Gulati editor in chief/पूरे अल्मोड़ा जनपद की निगाहें पालिका अध्यक्ष पद चर्चा का विषय बना हुआ था, आखिरकार कांग्रेस प्रत्याशी अरुण रावत ने अपने मधुर व्यवहार तथा कई वर्षों से जनता के बीच में विभिन्न समस्याओं को लेकर संघर्ष था, इसका परिणाम जनता ने 300 के लगभग मतों से विजय बनाया है, भाजपा प्रत्याशी के लिए रानीखेत ….

विधायक ने भी पूरी ताकत झोंक दी थी , दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस के ही एक वरिष्ठ नेता ने निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा किया था, परंतु मतदाताओं ने सबको ना करते हुए अरुण रावत को अपना पालिका अध्यक्ष चुनाव , ताड़ीखेत ब्लाक प्रमुख हीरा बिष्ट ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण रावत ने सभी मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया है, उन्होंने कहा कि क्षेत्रके विकास के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे। अरुण रावत को 695, कविंद्र कुंवार्बी 399, भाजपा मदन कुंवार्बी 237, विनोद जोशी 251 मत मिले। वार्ड नंबर 1 पूजा आर्या, वार्ड नंबर 2 शीला अधिकारी, वार्ड नंबर 3 वीना नेगी, वार्ड नंबर 4 आशीष पांडे, वार्ड नंबर 5 नीम। महरा, वार्ड नंबर 6 सुंदर कुंवार्बी , वार्ड नंबर 7 शंकर दत्त बुधोड़ी ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad