बिग ब्रेकिंग लाल कुआं: नगर पंचायत चुनाव, 😯 सभासद की जीत पर समर्थक नाच रहे थे, तभी कुछ ही मिनटों पंचायत यह क्या हो गया…!✍️ Ashok Gulati editor in chief एक्सक्लूसिव

खबर शेयर करें -

लाल कुआं: नगर पंचायत चुनाव, 😯 सभासद प्रत्याशी को जीत के बाद कुछ ही मिनटों पंचायत यह क्या हो गया…!✍️ Ashok Gulati editor in chief एक्सक्लूसिव/भाजपा सभासद विजय घोषित होने के पश्चात अपने समर्थन साथियों के साथ ढोलनगरों से नाच रहे थें तभी इस खबर ने ढोल नगाड़े अचानक बद हो गए, जानकारी के मुताबिक प्रशासन द्वारा मतगणना के दौरान वार्ड नंबर 5 से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी राजकुमार सेतिया को तीन मतों से विजई घोषित कर दिया गया, जिसके बाद सेतिया के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, तथा राजकुमार सेतिया ने अपने सभी समर्थकों का आभार जताया, और सभी ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह चल ही रहा था कि इसी बीच उनके विपक्ष में खड़े प्रत्याशी सुरेश शाह ने रिकाउंटिंग की अपील कर दी, इसके बाद रिकाउंटिंग हुई और उसमें भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सेतिया को सात मतों से पराजय का सामना करना पड़ गया, और सेतिया समर्थकों एवं स्वयं राजकुमार सेतिया की खुशी कुछ ही मिनट में गायब हो गई। वार्ड नंबर 5 सुभाष नगर से सभासद के चुनाव परिणाम में सुरेश शाह 259 मत, राजकुमार सेतिया 254, अफसार 69, अजय कुमार अनेजा 17 और भारती ने 14 वोट प्राप्त किये। मजेदार बात यह है कि अब दूसरे पक्ष में जबरदस्त ढोल नगाड़े बजाने शुरू हो गए, जहां पर पहले दूसरे पक्ष में ढोल नगाड़े बज रहे थे, उनके समर्थक नौ दो ग्यारह हो गया। और जीते हुए सभासद में नाचे लगे। कहते हैं जो जीता वैसे सकंदर, जो हर गया, यही तो जनता जनार्दन का फैसला होता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad