big breaking निकाय चुनाव, मतगणना शुरू, भीमताल में कांटे की टक्कर; कांग्रेस आगे, जिलों के update dekhen

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के सभी जिलों में निकाय चुनाव के लिए मतगणना चल रही है। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इंतजाम किए गए हैं। ऊधमसिंह नगर: नगला नगर पालिका के आए नतीजे
अध्यक्ष पद पर भाजपा से सचिन शुक्ला 1648 वोटों से आगे चल रहा है।

वार्ड एक – नेहा मिश्रा
वार्ड दो- ज्योति प्रसाद
वार्ड तीन- नीलम यादव
वार्ड चार- सुनील रोहेला
वार्ड पांच- अजय
वार्ड छह- गोपाल जोशी पूर्व में निर्विरोध
वार्ड सात- देवेंद्र यादव,चंपावत नगरपालिका से विजय सभासद के नाम
मल्ली मादली- दिनेश चंद्र
तल्ली मादली मणि- प्रभा तिवारी
बालेश्वर वार्ड- पूजा वर्मा
छतार वार्ड- प्रेमा चिलकोटी
गोरलचौड़ मैदान- रोहित बिष्ट
जूप वार्ड- गीता अधिकारी
नागनाथ वार्ड- बबीता प्रहरी
भैरवा वार्ड – नंदन तड़ागी
कनल गांव वार्ड- गौरव कॉलोनी,रामनगर में आए नतीजे
रामनगर के नगर पालिका चुनाव में वार्ड नंबर 5 बाजार से शिवि अग्रवाल 843 वोटो से दूसरी बार सभासद चुने गए।ऊधमसिंह नगर जिले के नगला नगर पालिका में मतगणना पूरी
नगला नगर पालिका में पांच वार्डों की गिनती पूरी हो गई है। मतगणना में भाजपा प्रत्याशी सचिन शुक्ला को 1292 वोट मिले। निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम माहोडी को 72 वोट मिले। फिलहाल अभी दो वार्ड में गिनती चल रही है। सचिन किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का भतीजा है।बागेश्वर के तीनों निकायों में 23 जनवरी को हुए चुनाव के मतगणना का कार्य शुरू हो गया है। नगर पालिका बागेश्वर की मतगणना पंडित बीडी पांडे परिसर में, कपकोट नगर पंचायत की ओएनजीसी सभागार में जबकि गरुड़ नगर पंचायत के मतगणना का कार्य ब्लॉक सभागार में किया जा रहा है। नगर पंचायत बागेश्वर में अध्यक्ष पद के पांच और सभासद पद के 26 प्रत्याशियों का के भाग्य का फैसला होगा। गरुड़ में अध्यक्ष पद के तीन और सभासद के 17 जब के कपकोट में अध्यक्ष के दो और सभासद के 14 प्रत्याशियों की जीत हार का फैसला होगा। नगर पालिका में 11 टेबल में दो राउंड की मतगणना होगी जबकि नगर पंचायत में सात – सात टेबल में एक राउंड में मतगणना का कार्य पूरा किया जाएगा।

सभासद प्रत्याशियों की सूची
गरुड़ के सात वार्डों में जीते प्रत्याशी
1- फूलवाड़ीगूंठ ( अनुसूचित जाति महिला) – ममता ( कांग्रेस)
2- भकुनखोला ( अनुसूचित जाति) – ललिता प्रसाद ( भाजपा)
3- गढ़सेर ( अनारक्षित)- प्रदीप गुरूरानी ( निर्दलीय)
4- स्याल्देटीट ( अन्य पिछड़ा वर्ग महिला ) – मोनिका वर्मा ( भाजपा)
5- नौघर ( अनारक्षित) – शुभम भैसोड़ा ( कांग्रेस)
6- राममंदिर दर्शानी ( अनारक्षित) – अंकित जोशी ( भाजपा)
7- गरुड़ गंगा पाये ( महिला) – बबीता नेगी ( कांग्रेस),निकाय चुनाव के लिए मतगणना शुरू, भीमताल में कांटे की टक्कर; कांग्रेस आगे
उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में किसके सिर जीत का ताज सजेगा, आज पता चलेगा। आयोग ने सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू की। प्रदेश में 11 नगर निगम, 46 नगर पालिका और 43 नगर पंचायतों में मेयर के 11, नगर पालिका अध्यक्ष के 46 और नगर पंचायत अध्यक्ष के 43 पदों के साथ ही निगमों में पार्षद के 540, नगर पालिकाओं में सभासद के 444 और नगर पंचायतों में वार्ड सदस्य के 298 पदों पर चुनाव की मतगणना होगी। आयोग सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू करेगा। सभी जिलों में अलग-अलग जगहों पर मतगणना होगी। प्रदेश में 54 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, कुल 6366 कार्मिकाें की तैनाती मतगणना में की गई है।

भीमताल नगर पालिका के चुनाव में पोस्टल बैटल में कांग्रेस आगे
भीमताल नगर पालिका चुनाव की मतगणना पोस्टल बैलेट के साथ शुरू हो गई है। पोस्टल बैलेट में कांग्रेस से अध्यक्ष पद प्रत्याशी सीमा टम्टा को 10 वोट और भाजपा से अध्यक्ष प्रत्याशी कमला आर्य को 6 वोट मिले हैं। वहीं दो पोस्टल बैलेट गलत होने से उन्हें निरस्त कर दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad