✔️नेता प्रतिपक्ष ने किया विकास के लिए कांग्रेस को वोट देने का आहवान. | काशीपुर। भाजपा नेतृत्व की ओर से निकाय चुनाव हाथ से फिसलता देख लगातार तुष्टिकरण की नीति अपनाई जा रही है। यह आरोप लगाया है नेता प्रतिपक्ष और बाजपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक यशपाल आर्य ने। काशीपुर में मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट संदीप सहगल और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क करने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कई नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित किया। इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। वार्ड 2 सैनिक कालौनी में पार्टी के पार्षद प्रत्याशी रवि पपनै के समर्थन में चुनाव प्रचार, वार्ड 24 व 26 में जनसभा और जनसंपर्क, मोटेश्वर महादेव मंदिर के समीप और श्यामपुरम में डिफेंस कालौनी व खड़कपुर और ढकिया गुलाबो में छीना फार्म में जनसभा के दौरान श्री आर्य ने कहा कि शहरी निकाय चुनाव स्थानीय यानी लोकल मुद्दों पर लड़े जाने चाहिए, मगर भाजपा को सिर्फ एक भाषा समझ में आती है और वह है नफरत की भाषा। आर्य ने कहा कि यदि शहरी निकाय की चुनावी सभाओं
में भाजपा के नेताओं के भाषणों की समीक्षा की जाए तो उसमें लैंड जिहाद, थूक जिहाद, लव जिहाद के अलावा कुछ नहीं मिलेगा। विकास के मुद्दे तो भाजपा ने भुला ही दिये हैं। उन्होंने कहा कि निकाय के चुनाव में स्थानीय जनता की समस्याओं और उसके निदान की बात होनी चाहिए। स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी, नाली, खड़ंजा और स्थानीय जनता का जीवन स्तर कैसे सुधारा जाए, उनको कैसे मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं आदि पर चर्चा होनी चाहिए, जो कि नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा भले ही न करे लेकिन कांग्रेस सदैव ही विकास की पक्षधर रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि काशीपुर के विकास के लिए संदीप सहगल को भारी मतों से जिताना काशीपुर की जनता की जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा भाजपा का तो एक ही एजेंडा है जनता को आपस में लड़ाओ और राजनीति करो। भाजपा देश को बांटने की राजनीति करती है, जबकि कांग्रेस पार्टी विकास की सोच रखते हुए निरंतर विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने पर ध्यान देती है। उन्होंने कहा कि काशीपुर शहर की जनता के लिए संदीप सहगल हर सुख दुख में हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में हर वर्ग के मतदाताओं से पूरी उम्मीद है कि आने वाली 23 जनवरी को हाथ के पंजे पर मोहर लगाकर संदीप सहगल को भारी मतों से विजयी बनाएंगे।इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। चुनाव प्रचार के दौरानभारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। उधर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र आनंद सिंह रावत ने भी जगह-जगह नुक्कड़ सभायें कर कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल को आने वाली 23 तारीख को पंजे के निशान पर मोहर लगाकर कामयाब बनाने की अपील की ।