काशीपुर ।नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली के पक्ष में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर में रोड शो किया और सैनिक कॉलोनी में एक जनसभा को संबोधित कर काशीपुर की जनता का आह्वान किया कि वह काशीपुर को आलीशान बनाने के लिए दीपक वाली को मेयर चुने और पार्षद प्रत्याशियों को भारी वोटो से चुनाव जिताएं। आज कांग्रेस की पूर्व प्रदेश सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य तथा कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी समरपाल सिंह की पुत्री जो पूर्व में मेयर का चुनाव भी लड़ चुकी है श्रीमती मुक्ता सिंह कांग्रेस को अलविदा कह आज भाजपा में शामिल हो गई। यह कांग्रेस का बहुत बड़ा विकेट गिरा है और पूरी कांग्रेस हिल गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज यहां काशीपुर पहुंचे और उन्होंने भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के पक्ष में किला बाजार से जो रोड शो निकाला उसकी भीड़ ने पिछले सभी राजनीतिक कार्यक्रमों में एकत्र होने वाली भीड़ के रिकॉर्ड तोड़ दिए। हालत यह थी कि लोगों का भारी भीड के चलते दम घुटने लगा और चारों तरफ यही चर्चा थी की भूतों ने भविष्यति। मुख्यमंत्री ने गाड़ी पर सवार हो रोड शो के दौरान सभी का अभिवादन कर व्यापारी भाइयों एवं आम जनता से भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित किया। मुख्य बाजार में उनके काफिले पर विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर व्यापारियों ने उनका शानदार स्वागत किया और स्वागत के जवाब में मुख्यमंत्री ने भी उनके ऊपर पुष्प मालाएं डालकर अभिवादन किया। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री के साथ भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा विधायक हरभजन सिंह चीमा सहित तमाम बड़े नेता चल रहे थे। रोड शो मुख्य चौराहे पर जाकर जब समाप्त हुआ तो वहां आयोजित कार्यक्रम में हुई घंटे घड़ियालों की आवाज से पूरा माहौल ऐसा लगने लगा जैसे किसी बहुत बड़े मंदिर में पहुंच गए हो। पूरे मुख्य बाजार में लगे भाजपा के झंडे देखकर लग रहा था जैसे पूरा काशीपुर आज भाजपा मय हो गया हो। सभी की जुबान पर एक ही बात थी कि अब चुनाव एक तरफा भाजपा के पक्ष में हो गया है। मुख्यमंत्री यहां से अपनी गाड़ी में सवार हो सैनिक कॉलोनी स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि मैं काशीपुर की जनता का आभारी हूं कि वह आने वाली 23 जनवरी को पूरे मनोयोग से भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर दीपक वाली जी को मेयर और भाजपा के ही पार्षद प्रत्याशियों को चुनाव जिताने जा रही है। उन्होंने कहा कि आप नगर निगम की भाजपा सरकार चुनिए और काशीपुर को आलीशान बनाने का काम मेरा रहेगा। विकास कार्यों मे धन की कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और दीपक बाली मेरे प्रतिनिधि के रूप में काशीपुर को संभालेंगे। उन्होंने कहा कि हम यु सी सी लागू करने जा रहे हैं। साथ ही प्रदेश में लव जिहाद और लैंड जिहाद के साथ-साथ थूक जिहाद को भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो भी दोषी पाया जाएगा उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। जनसभा और रोड शो में भाजपायों और जनता के जोश को देखकर मुख्यमंत्री गदगद नजर आए और उन्होंने चुनाव से पूर्व ही काशीपुर की जनता का आभार व्यक्त किया और अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को माला पहनाई। जनसभा के दौरान कांग्रेस की पूर्व में मेयर का चुनाव लड़ चुकी श्रीमती मुक्ता सिंह कांग्रेस को अलविदा कह भाजपा में शामिल हो गई मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा पी सी यू चैयरमेन राम मल्होत्रा जिला महामंत्री मोहन बिष्ट पूर्व मेयर श्रीमती उषा चौधरी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आई श्रीमती मुक्ता सिंह निकाय चुनाव के जिला प्रभारी सुरेश भट्ट मेयर प्रत्याशी दीपक बाली डॉक्टर यशपाल सिंह रावत चुनाव संयोजक आशीष गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया काशीपुर के निकाय चुनाव प्रभारी तरुण बंसल जिला उपाध्यक्ष लवीस अरोरा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनीत चौधरी जैकी डॉक्टर गिरीश चंद तिवारी सीमा चौहान चुनाव मीडिया प्रभारी अमित नारंग जसवीर सिंह सैनी पुष्प अग्रवाल पंकज टंडन अशोक अरोरा रघुनाथ अरोरा शिव अवतार गुप्ता अशोक राजपूत बबली बजाज शोभित गुड़िया मनोज कौशिक मंजू यादव राज दीपिका मधुर मनोज प्रजापति गगन कंबोज प्रतीक अग्रवाल वरुण अग्रवाल मुकेश चावला सहित भाजपा के तमाम बड़े नेता कार्यकर्ता और पार्षद प्रत्याशी मौजूद थे