काशीपुर बार एसोसिएशन के उपसचिव सूरज कुमार एडवोकेट ने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी एडवोकेट संदीप सहगल को अपना पूर्ण सहयोग और समर्थन देने की बात कहते हुए कहा कि इस चुनाव में एडवोकेट संदीप सहगल को ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर होते देख विरोधी पार्टी के प्रत्याशी और नेता बौखला गए हैं और बौखलाहट में अनर्गल बयानबाजी करने में लगे हैं। एडवोकेट सूरज कुमार ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी की लोकप्रियता से विरोधी दल सकते में है। पहली बार निकाय चुनाव में सत्ता का दखल देखने को मिल रहा है। एक मेयर प्रत्याशी को जिताने के लिए मुख्यमंत्री के यहां आने की चर्चाएं सुनकर आम जनता हैरत में है। जन चर्चा है कि भाजपा इस चुनाव में भयभीत है। बार एसोसिएशन उपसचिव ने कहा कि कांग्रेस मेयर प्रत्याशी विकास के मुद्दों पर बात करते हैं जबकि विरोधी पार्टी और उसके प्रत्याशी मुद्दा विहीन राजनीति कर जनता को गुमराह करने में लगे हैं, लेकिन ये पब्लिक है सब जानती है। पब्लिक का रुझान सिर्फ संदीप सहगल की ओर है। इसका उदाहरण उनकी जनसभाओं में उमड़ रही भीड़ से मिलता है। एडवोकेट सूरज कुमार ने कहा कि विरोधी पार्टी चाहे जितना जोर लगा ले, काशीपुर मेयर सीट इस बार कांग्रेस के खाते में जाएगी और कांग्रेस का मेयर चुने जाने के बाद काशीपुर के अवरुद्ध विकास को पंख लगेंगे।