बागेश्वर: उत्तरायर्ण मेले में पंजाब से आए व्यापारियों ने यहां पुलिस प्रशासन, पालिका प्रशासन एवं स्थानीय जनता की तारीफ की,उन्होंने पूरे भारत के मेले में जाते हैं, परंतु सबसे अच्छा बागेश्वर में लगता है, विगत कई बरसों से मेले में आ रहे हैं, इधर दूसरी ओर मौसम सुहावना होने के कारण दुकानदारों की बिक्री भी जामके हो रही है, उधर दूसरी और राजनीतिक दल प्रशासन से नाराज हैं, उनका कहना है कि विगत 100 वर्षों से विभिन्न राजनीतिक दलोंके मंच लगा करते थें, जिसमें अपनी पार्टी की बात रखी जाती थी, परंतु जिला प्रशासन ने आचार-संहिता लागू होने के कारण इस बार मेले में मंच नहीं लगते दिए। जिसे उनको मलाल है। बरहाल निकाय चुनाव होने के कारण मेला फीका पड़ गया है। और मेले की अवधि भी काम कर दी गई है।