49 पशु चिकित्सा फार्मेसी अधिकारियों को मिला नए साल का तोहफा
नॉन फंक्शनल वेतनमान लेवल -7 (44900- 142400) का मिला लाभ
निदेशालय स्तर पर हुई थी गठित समिति
…
उत्तराखंड पशुपालन विभाग में कार्यरत 49 पशु चिकित्सा फार्मेसी अधिकारियों को 2 वर्ष की सेवा के बाद नॉन फंक्शनल वेतनमान लेवल -7 (44900- 142400) की स्वीकृति प्रदान करते हुए आदेश जारी कर दिए गए। पशुपालन निदेशालय स्तर पर गठित समिति ने 49 पशु चिकित्सा फार्मेसी अधिकारियों को लेवल-7 (44900- 142400) दिए जाने की संस्तुति प्रदान की। जनवरी 2022 में नियुक्त हुए फार्मेसी अधिकारियों को इसका लाभ मिला
इस अवसर पर उत्तराखंड वेटरिनरी फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय सिंह चौहान और महासचिव शिवराज नेगी ने निदेशक पशुपालन डॉ नीरज सिंघल का आभार जताया और नॉन फंक्शनल वेतनमान लेवल -7 पाने वाले सभी पशु चिकित्सा फार्मेसी अधिकारियों को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
प्रांतीय अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने शासन से अनुरोध किया है कि जल्दी मुख्य फार्मेसी अधिकारी के पदों पर डीपीसी की जाय ताकि खाली पदों को भरा जा सके।