चंपावत (लोहाघाट)! नगर निकाय चुनाव नजदीक आते ही भाजपा कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लग गए हैं मंगलवार को लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कांग्रेस चुनाव कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की विधायक अधिकारी ने 23 जनवरी को होने जा रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ में जोश भरा उन्होंने कहा इस बार लोहाघाट में कांग्रेस का परचम लहराने जा रहा है जनता अपना आशीर्वाद सीधे-साधे व्यक्तित्व के धनी युवा रंजीत अधिकारी को देने जा रही है वही विधायक अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए उन्हें ड्रामेबाज बताया उन्होंने कहा भाजपा प्रत्याशी जनता को छलना बेहतर तरीके से जानते हैं अपने पूरे कार्यकाल में भाजपा प्रत्याशी के द्वारा नगर की किसी भी समस्या पर सरकारी कार्यालयो में तालेबंदी की चेतावनी दी जाती रही पर उनकी सरकार होने के बावजूद समस्या का समाधान उनके द्वारा नहीं किया गया तथा वर्तमान में उनके द्वारा जो कार्य किए गए उनसे नगर की जनता नाखुश है नगर की यातायात व्यवस्था चौपट पड़ी है उनके द्वारा यातायात व्यवस्था पर भी कोई कार्य नहीं किया गया जिस कारण आए दिन व्यापारी वर्ग परेशान रहता है तथा नगर का व्यापार चौपट होते जा रहा है उनके द्वारा सिर्फ धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई पर कभी धरना नहीं दिया गया विधायक ने कहा सिर्फ सड़कों में टायल लगाना ही विकास नहीं होता है विधायक ने कहा इस बार कांग्रेस ने योग्य प्रत्याशी रंजीत अधिकारी को मैदान में उतारा है जनता के आशीर्वाद से वह पालिका अध्यक्ष बनते है तो नगर के विकास में कांग्रेस ऐतिहासिक कार्य करेगी जो आज तक नहीं हो पाए है वही नगर में कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत अधिकारी के पक्ष में जोरदार चुनाव प्रचार चल रहा है कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता से रंजीत के पक्ष में वोट मांग रहे हैं मुकाबला कांटे का नजर आ रहा है इस मौके पर कांग्रेस पीसीसी सदस्य शंकर बोहरा ,कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमर सिंह कोटियाल,बल्लू मेहरा, आनंद अधिकारी, गिरधर सिंह अधिकारी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।