✔️वार्ड नं. 36 और वार्ड नं. 40 में भाजपा प्रत्याशी ने किया धुंआधार प्रचार
रूद्रपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा विधायक शिव अरोरा, पार्षद प्रत्याशी महेन्द्र आर्या, वीनू कुमार सहित तमाम भाजपा नेताओं के साथ वार्ड नं 36 के 31वीं वाहिनी पीएसी परिसर सिविल लाईन क्षेत्र एवं वार्ड नं 40 के पीएसी 46 वीं वाहिनी, पुलिस लाइन कर्मचारी आवासीय परिसर में व्यापक जनसंपर्क करते हुए वोट की अपील की। इस दौरान जगह जगह विकास शर्मा का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और उन्हें विजयी बनाने का आश्वासन दिया।
चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा ने भाजपा सरकार एवं पूर्व मेयर रामपाल की उपलब्धियों को गिनाया और अपनी प्राथमिकता को भी बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार में ही शहर में चौमुखी विकास संभव है। उन्होंने मतदाताओं से वादा किया कि वह मेयर बनतें हैं तो शहर की जो प्रमुख समस्याएं हैं उनको प्राथमिकता के साथ दूर किया जाएगा। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है। निकाय चुनाव में जनता का रूझान पूरी तरह भाजपा की ओर है, हर वर्ग के समर्थन से भाजपा रिकार्ड जीत की ओर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार की सोच सबका साथ सबका विकास की है। सीएम धामी ने अपने कार्यकाल में प्रदेश को देश में नई पहचान दिलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के मार्गदर्शन में रूद्रपुर को भी नई पहचान दिलाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि जनता अच्छी तरह जानती है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और भाजपा का मेयर ही रूद्रपुर के विकास को नई उंचाईयों तक ले जा सकता है।भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि जनता के एक एक वोट की कीमत विकास करके चुकाई जायेगी।
इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा ने भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि मेयर पर पर भाजपा ने शिक्षित, कर्मठ जुझारू एवं ईमानदार प्रत्याशी को मैदान में उतारा है, जो जनता का दुख दर्द अच्छी तरह समझता है। उन्होंने कहा कि विकास शर्मा की जीत रूद्रपुर में विकास का नया मार्ग प्रशस्त करेगी।
जनसंपर्क के दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंदन नटवाल, कपिल कालड़ा, सन्नी चुघ, अमन चीमा, गगन मुंजाल, अमित शर्मा, मुनि कक्कड़, दीपक लुहाच, अमित वैद्य, अमनदीप सिंह विर्क, अनुज पाठक, रवि अग्रवाल, गिन्नी बाठला, चंदन सक्सेना, हरजीत राठी, योगेश वर्मा, पारस चुघ, अजय बाठला, गोपाल पटेल, सचिन, रचित सिंह, दिलीप अधिकारी, योगेश आदि समेत तमाम भाजपाई मौजूद रहे।