*
Haldwani: प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* द्वारा जनपद नैनीताल में *अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही* किए जाने हेतु सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
*श्री प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी* के मार्गदर्शन, नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में एंव *प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश यादव व एसओजी प्रभारी श्री संजीत राठौड़ के नेतृत्व* में पुलिस टीम व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रूप से *ताबड़तोड़ कार्यवाही* करते हुये चौकी भोटिया पड़ाव क्षेत्र में बरसाती नहर वर्कशॉप लाईन के पास *नैनीताल बार के बेसमेन्ट से चैकिंग* के दौरान *एक व्यक्ति को 27 पेटियों भिन्न-भिन्न मार्का की कुल 276 बोतलें व 68 अध्धे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार* किया गया।
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 संजीत राठौड़ एसओजी प्रभारी
2- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राण- चौकी भोटिया पड़ाव
3- कानि0 प्रकाश बड़ाल चौकी भोटिया पड़ाव
4- कानि0 अरविन्द नयाल- चौकी भोटिया पड़ाव
5- हे0कानि0 ललित श्रीवास्तव- एसओजी टीम
6- कानि0 सन्तोष बिष्ट- एसओजी टीम