‘हल्द्वानी [उत्तराखंड] महानगर वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र सिंह बिष्ट’….
देहरादून: [विशेष संवाददाता] पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया हल्द्वानी [उत्तराखंड] महानगर का वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र सिंह बिष्ट को नियुक्त किया गया है! यह जानकारी पत्रकार प्रेस परिषद उत्तराखंड अध्यक्ष अशोक गुलाटी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति मे दी गई, उन्होंने श्री बिष्ट को 10 दिन में कार्यकारिणी बनाकर प्रदेश कार्यालय को भेजें। श्री बिष्ट के महानगर के अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा की इससे पत्रकार प्रेस परिषद और मजबूत होगी।