कांग्रेस प्रत्याशी हेमा वर्मा ने क्या कहा आप भी सुनिए
निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने टनकपुर व चम्पावत में खोला चुनाव कार्यालय । चम्पावत में निर्मला गहतोड़ी ने तो टनकपुर में हिमेश खर्कवाल ने किया चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन ।
Tanakpur se Rajiv Kumar ki khas report
निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा तैयारियां तेज कर दी है । जिसके तहत कांग्रेस द्वारा आज टनकपुर व चम्पावत में अपने चुनाव कार्यालय खोले गए । टनकपुर में चुनाव कार्यालय का पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल द्वारा उद्धघाटन कर पार्टी प्रत्याशी हेमा वर्मा के समर्थन में रैली निकाली तथा जीत का दावा किया । तो वही चम्पावत जिला मुख्यालय में निर्मला गहतोड़ी द्वारा चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन किया गया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस चम्पावत पालिका में अपने जीत का सिलसिला बरकरार रखेगी । उन्होंने कहा कि भाजपा के अब बुरे दिन शरू हो गए । तथा उनकी प्रत्याशी नीमा कठायत अध्यक्ष पद पर काबिज होंगी । पार्टी के जिला अध्यक्ष पूरन कठायत ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा चारों निकायों के लिए कर्मठ प्रत्याशियों के चयन किया गया है । कांग्रेस चारों निकायों में अभूतपूर्व जीत हासिल कर अपना परचम लहरायेगी। इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष श्रीमान गुप्ता, कमल पंत, सुरेंद्रनाथ, कांग्रेस नेता विमल सजवान,गोकुल, निर्मल तड़ागी, श्याम कार्की , अशोक वर्मा , तारादत्त मोहन, अशोक, सौरव , कमला , चम्पा आदि लोग मौजूद रहे।
वही दूसरी ओर टनकपुर पालिका से अध्यक्ष के लिए निर्दलीय प्रत्याशी गंगा गिरी गोस्वामी द्वारा भी अपने चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन करते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टियों द्वारा जनता को हमेशा ठगा गया है । उन्होंने कहा कि उनके द्वारा राज्य आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई । उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें समर्थन देगी तो वह पालिका के विकास के साथ जनता का जीवन स्तर में सुधार करने का प्रयास करंगे ।