(ब्यूरो चीफ प्रकाश चन्द्र जोशी की रिपोर्ट)
काशीपुर, 3 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी दीपक बाली और कांग्रेस के प्रत्याशी संदीप सहगल की जुबानी जंग और एक दूसरे के पार्षद पद के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों की बौछार हो रही है, वही हाथी ने भी अपनी चाल तेज कर दी है, राजनीतिक पंडितों के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हसीन खान इसे त्रिकोणीय
मुकाबला बनाते नजर आ रहे हैं।
भाजपा के दीपक बाली के डोर टू डोर अभियान की कमान जहां भाजपा के स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने संभाली हुई है ,वहीं अपने सरल व्यवहार तथा दुख सुख में हमेशा साथ रहने वाले कांग्रेस के प्रत्याशी संदीप सहगल के साथ जहां उनके युवा साथी मातृशक्ति सर्मथकों घर घर जाकर मतदाताओं से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील भी रंग ला रही है।
भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों मे कौन भारी पड़ेगा यह कहना फिल्हाल जल्दबाजी होगी, अलबत्ता बसपा प्रत्याशी इस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यह तो आने वाला समय ही बताया कि जनता किसके सिर पर सेहरा बांधती है।