

रुद्रपुर: पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, संजय ठुकराल अपना नाम वापस लेंगे!✍️ Ashok Gulati editor in chief/रुद्रपुर से बड़ी खबर आ आ रही है, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल उनके भाई संजय ठुकराल आज शाम को अपना नाम वापस लेंगे। यह जानकारी राजकुमार ठुकराल में अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ देवभूमि माया न्यूड पोर्टल चैनल को दी, उन्होंने एक सवाल के जवाब मैं स्पष्ट किया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कहने से नाम वापसी ले रहे हैं, उनसे यह पूछा गया क्या बीजेपी मेयर के प्रत्याशी के समर्थन में नाम वापस ले रहे हैं, उन्होंने कहा कि क्या आकाशवाणी हुई है, कि उनके समर्थन में नाम वापस ले रहा हूं, केवल मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कहने से नाम वापस ले रहे हैं।






















































